July 12, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जनता दर्शन में मुख्यमंत्री योगी का तीखा प्रहार — समाजवादी पार्टी पर बोले: “राम विरोधियों की दुर्गति तय है”

(गोरखपुर से यतींद्र मिश्र व अजीत पाण्डेय की रिपोर्ट )

गोरखपुर,(राष्ट्र की परम्परा)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को गोरखनाथ मंदिर परिसर में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम के दौरान जनसमस्याओं के समाधान को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जन-सुनवाई को परिणामोन्मुखी और जन-केंद्रित बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता की समस्याओं का त्वरित और प्रभावी समाधान ही सुशासन की पहचान है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हर फरियादी को पूरी संवेदनशीलता और पारदर्शिता के साथ न्याय मिले, यह सुनिश्चित किया जाए।

लोहिया का नाम लेकर साधा निशाना

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी की विचारधारा पर करारा प्रहार किया। उन्होंने कहा, “डॉ. राममनोहर लोहिया ने रामायण मेला शुरू किया था। उन्होंने भारतीय परंपराओं और संस्कृति को महत्व दिया, लेकिन आज की समाजवादी पार्टी उन्हीं मूल्यों के खिलाफ खड़ी दिखाई देती है।”

योगी ने तीखे शब्दों में कहा, “आज के समाजवादी लोहिया के नाम पर राजनीति करते हैं, लेकिन उनके विचारों का पालन नहीं करते। ये वही लोग हैं जिन्होंने राम भक्तों पर गोलियां चलवाईं। जो प्रभु श्रीराम का विरोधी होगा, उसकी दुर्गति तो निश्चित है।”

सनातन धर्म को बताया भारत की आत्मा

मुख्यमंत्री ने कहा, “भारत का एक ही धर्म है — सनातन धर्म। यही हमारी पहचान है, यही हमारी सांस्कृतिक विरासत है। सनातन धर्म कोई पंथ या संप्रदाय नहीं, बल्कि जीवन जीने की सार्वकालिक और सर्वसमावेशी व्यवस्था है।”

उन्होंने लोगों से अपील की कि वे सनातन मूल्यों के संरक्षण और संवर्धन के लिए जागरूक रहें और सामाजिक सौहार्द को बनाए रखें।

जनता दर्शन में 500 से अधिक फरियादियों से मुलाकात

गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 500 से अधिक फरियादियों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि मामलों का शीघ्र निस्तारण किया जाए।