दिल्ली पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, इलाके में फैली सनसनी

नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क), उत्तरपूर्वी दिल्ली के जाफराबाद इलाके में बुधवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां 2,000 रुपये के मामूली कर्ज को लेकर हुए विवाद में 23 वर्षीय युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है और स्थानीय लोग सकते में हैं।
पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान राशिद (23) के रूप में हुई है, जो जाफराबाद का ही रहने वाला था। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी, जो उसी क्षेत्र का निवासी है, ने राशिद से कुछ समय पहले 2,000 रुपये उधार लिए थे। जब राशिद ने बार-बार पैसे वापस मांगने की कोशिश की, तो आरोपी नाराज हो गया और बुधवार रात दोनों के बीच कहासुनी हो गई। बहस इतनी बढ़ गई कि आरोपी ने चाकू निकालकर राशिद पर ताबड़तोड़ वार कर दिए।
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी और घायल राशिद को पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस उपायुक्त (उत्तरपूर्वी दिल्ली) ने बताया कि हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया गया है और आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस घटना की विस्तृत जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
More Stories
खाद की दुकान पर छापेमारी, गोदाम सील
एयर इंडिया विमान हादसे पर प्रारंभिक जांच रिपोर्ट जारी, टेकऑफ के 32 सेकंड बाद हुआ था ब्लास्ट
चार मंजिला इमारत गिरने से मचा हड़कंप, कई लोग मलबे में दबे, राहत कार्य जारी