July 12, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

विद्यालय के ऊपर से गुजर रहा विद्युत तार, हादसे को दे रहा न्योता बच्चों की सुरक्षा से हो रहा खिलवाड़

(शशांक भूषण मिश्र की रिपोर्ट)

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
सलेमपुर विकास खंड के ग्राम सोनबरसा स्थित प्राथमिक विद्यालय के ऊपर से गुजरता हाई वोल्टेज विद्युत तार बच्चों की जान के लिए खतरा बन गया है। विद्यालय परिसर में पढ़ाई के दौरान बच्चे हमेशा अनहोनी की आशंका में रहते हैं।

कुछ समय पहले इस तार में फॉल्ट आने से विद्यालय की छत पर आग भी लग चुकी है। तत्काल शिक्षक की सूझबूझ से बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और विद्युत आपूर्ति रुकवाकर बड़ी दुर्घटना टाली गई।

ग्रामीणों में बढ़ रही चिंता:
स्थानीय लोगों और अभिभावकों में इस बात को लेकर गहरी चिंता है कि यदि समय रहते विद्युत तार नहीं हटाया गया, तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

ग्राम प्रधान ने जताई असमर्थता:
ग्राम प्रधान मनोज यादव ने बताया, “इस संबंध में कई बार विद्युत विभाग को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया है। विभाग की ओर से आश्वासन जरूर मिला है कि जल्द ही तार हटाया जाएगा, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।”

प्रशासन की चुप्पी:
स्थानीय प्रशासन और विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण विद्यालय में पढ़ रहे दर्जनों नौनिहालों की जान जोखिम में है। ग्रामीणों ने इस समस्या को शीघ्र दूर करने की मांग की है।