
फैमिली आईडी जैसे जरूरी कार्यों के लिए दूसरे गांव भेजे जा रहे ग्रामीण
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम हड़ुवा उर्फ औरंगाबाद में पंचायत कार्यालय समय से न खुलने के कारण ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पंचायत भवन के अभाव में यह कार्यालय एक निजी मकान में संचालित किया जा रहा है, जहां वर्ष 2021 से पंचायत सहायक सरोज गौतम नियुक्त हैं।
ग्रामीणों का आरोप है कि कार्यालय का समय सुबह 10 बजे निर्धारित है, लेकिन 11 बजे तक भी कार्यालय नहीं खुलता। इससे ग्रामीणों को आय, जाति प्रमाण पत्र, फैमिली आईडी जैसे जरूरी कार्यों के लिए तहसील का चक्कर काटना पड़ रहा है।
प्रतिक्रिया में पंचायत सहायक का बयान:
पंचायत सहायक सरोज गौतम ने सफाई देते हुए कहा कि “बिजली की समस्या है, इनवर्टर भी खराब है और मेरा वेतन काटा गया है। इसकी शिकायत मैंने बीडीओ से की है।”
सचिव की प्रतिक्रिया:
गांव के सचिव त्रिलोकी नाथ शाह ने बताया कि “पंचायत सहायक बिना सूचना छुट्टी पर थी, जिससे उनका वेतन काटा गया। मानदेय पर नियुक्त कर्मियों को बिना पूर्व सूचना छुट्टी की अनुमति नहीं है।”
ग्रामीणों की नाराजगी:
गांव निवासी सेराज खान, मोनी अंसारी, दिलीप, सनी, आरिफ, सरफुद्दीन, यासीन, आसिफ अली, मुन्ना प्रजापति और टुनटुन समेत पचास से अधिक ग्रामीणों ने बताया कि “पंचायत कार्यालय का कोई निश्चित समय नहीं है। फैमिली आईडी, आय प्रमाण पत्र, जैसी जरूरी सेवाएं नहीं मिल रही हैं।”
प्रधान प्रतिनिधि और प्रशासन की प्रतिक्रिया:
गांव के प्रधान पति विनोद कुमार ने बताया कि “पंचायत सहायक के समय से कार्यालय न आने की शिकायतें लगातार मिल रही हैं।”
वहीं सचिव त्रिलोकी नाथ शाह ने कहा कि “मामले की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी।”
बीडीओ रमेश मिश्रा का आश्वासन:
“कुछ शिकायतें मिली हैं। जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।”
More Stories
बाल आधार कार्ड नामांकन केबदल गए नियम
भाजपा में organizational बदलाव की तैयारी, जल्द घोषित होगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष
सावन महीने में मनाये जाने वाले प्रमुख त्योहार और उनके महत्व