

(कन्हैया कुमार यादव व पवन पाण्डेय की रिपोर्ट )
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक अहम पहल करते हुए देवरिया जनपद में वृहद वृक्षारोपण महाभियान के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किए गए। बघौचघाट क्षेत्र के पथरदेवा ब्लॉक अंतर्गत रामेश्वर मानकी उत्तर माध्यमिक विद्यालय, लक्ष्मीपुर में विश्व विजय कल्याण ट्रस्ट द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सैकड़ों फलदार और औषधीय पौधे रोपे गए।

इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ट्रस्ट के प्रबंधक दीपक कुमार मिश्रा ने कहा, “पेड़-पौधे हमारे जीवन का आधार हैं, इनके बिना मानव जीवन की कल्पना असंभव है। पर्यावरण को संरक्षित करने में वृक्षों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।” कार्यक्रम में अध्यक्ष राजेंद्र द्विवेदी, अश्विन मिश्र, प्रियंका तिवारी, रवींद्र राय, नंदकिशोर, जगदीश गुप्त, नीतू मिश्रा, सरिता सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
इसी क्रम में अहिरौली स्थित देवता देवी महिला महाविद्यालय में शिक्षकों और छात्राओं ने मिलकर पौधरोपण किया और उनकी देखभाल का संकल्प लिया। महाविद्यालय के प्रबंधक नीलेश्वर राय ने छात्राओं से कहा, “हर छात्रा अपनी मां के नाम पर एक पेड़ लगाए। यह सरल लेकिन प्रभावशाली कार्य, मां के सम्मान के साथ-साथ धरती के स्वास्थ्य के प्रति हमारी जिम्मेदारी का प्रतीक है।” उन्होंने कहा कि जैसे मां जीवन देती है, वैसे ही पेड़ भी जीवनदायी हैं और आने वाली पीढ़ियों को पोषण, सुरक्षा और भविष्य प्रदान करते हैं।
इसी अभियान के अंतर्गत ग्राम मेंदीपट्टी के ग्रामप्रधान उपेंद्र लाल श्रीवास्तव ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत ‘एक पेड़ मां के नाम’ कार्यक्रम में ग्रामीणों के साथ मिलकर वृक्षारोपण किया और उनके संरक्षण का जिम्मा भी उठाया। उन्होंने ग्रामीणों से अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर स्वच्छ और हरित पर्यावरण के निर्माण में योगदान की अपील की।
इस मौके पर देवेंद्र लाल श्रीवास्तव, राजू राय, विवेक राय, सुजीत यादव, रत्नेश यादव, राहुल मिश्रा, दीपक कुमार मिश्रा, राजेंद्र द्विवेदी, अश्विन मिश्र, प्रियंका तिवारी, रवींद्र राय, नंदकिशोर, जगदीश गुप्त, नीतू मिश्रा और सरिता सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
पशु चिकित्सालयों और गौआश्रयों में भी चला वृक्षारोपण अभियान
इसी वृक्षारोपण महाभियान के तहत नगर पंचायत बैतालपुर अंतर्गत पशु चिकित्सालय परिसर में भी पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर पशु चिकित्साधिकारी डॉ. दिग्विजय यादव, पशुधन प्रसार अधिकारी निशाकांत तिवारी, वेटनरी फार्मासिस्ट राकेश भारती, पैरावेट धर्मेंद्र कुमार, सुभाष चंद्र और महेंद्र यादव ने मिलकर पौधे लगाए। डॉ. यादव ने सभी कर्मियों को रोपित पौधों की नियमित देखभाल के निर्देश दिए।
पशु चिकित्सालय पहाड़पुर परिसर में फार्मासिस्ट सत्यप्रकाश श्रीवास्तव ने पौधारोपण किया, वहीं बलटिकरा स्थित अस्थाई निराश्रित गौआश्रय स्थल पर एडीओ चंद्र भूषण त्रिपाठी, ग्राम विकास अधिकारी नन्हे सिंह, देवेश प्रताप मिश्र, सुरेश जायसवाल और अनिकेत ने पौधे लगाए। इस अभियान में ग्राम प्रधान उमेश कुमार और सफाईकर्मी सोनू, संतोष शर्मा और घरभरन ने सक्रिय सहयोग किया।
वृक्षारोपण महाभियान के इस व्यापक आयोजन ने यह संदेश दिया कि प्रकृति का संरक्षण केवल एक दिन की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि यह सतत प्रयास और सामूहिक भागीदारी की मांग करता है। इस तरह के आयोजन निश्चित ही आने वाली पीढ़ियों के लिए हरियाली और स्वच्छ वातावरण की नींव रखेंगे।
More Stories
भारत व नेपाल के पत्रकार महासंघ का हुआ आयोजन :मुख्य अतिथि रहें नेपाल राष्ट्र गुरु मठ प्रमुख
जिला स्तरीय जूनियर हैण्डबाल बालक प्रतियोगिता सम्पन्न
समाधान दिवस पर सुनी गईं 11 फरियादें, 6 मामलों का हुआ मौके पर निस्तारण