July 12, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

स्कूल नौनिहालों ने दिया हरियाली का संदेश, किया पौधारोपड कर

गोरखपुर,(राष्ट्र की परम्परा)
पर्यावरण संरक्षण को लेकर जहां एक ओर सरकारें जागरूकता फैला रही हैं, वहीं समाज के विभिन्न वर्ग भी इसमें बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार को गोरखपुर के फर्टीलाइजर कॉलोनी स्थित केबीएस यूनिक द प्ले वर्ल्ड स्कूल के नौनिहालों ने अपने छोटे-छोटे हाथों से हरियाली का बीड़ा उठाया और स्कूल परिसर व सड़क किनारे पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

पेड़ लगाओ, देश बचाओ – बच्चों का संदेश
विद्यालय की प्रधानाचार्या शैलजा पाण्डेय की अगुवाई में पौधारोपण अभियान का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने “पेड़ लगाओ, जीवन बचाओ” जैसे नारों के माध्यम से आमजन को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया। उन्होंने समाज से अधिक से अधिक पौधे लगाने की भी अपील की।

हवादार और छायादार पौधों का हुआ रोपण
पौधरोपण कार्यक्रम में शिक्षिकाएं ज्योति चौहान व पिंकी ने बच्चों के साथ मिलकर विभिन्न प्रकार के हवादार व छायादार पौधों का रोपण किया। इस दौरान बच्चों में गजब का उत्साह देखने को मिला। पौधरोपण करते समय बच्चों ने मिट्टी को अपने हाथों से संवारा और नन्हीं कलियों को भविष्य के हरे-भरे पेड़ों में बदलने का संकल्प लिया।

पेड़ प्रकृति का वरदान – शैलजा पाण्डेय
प्रधानाचार्या शैलजा पाण्डेय ने इस मौके पर कहा कि “पेड़ मानव जीवन के लिए प्रकृति का अमूल्य वरदान हैं। वायुमंडल की शुद्धता और जलवायु संतुलन बनाए रखने में इनकी भूमिका अहम होती है। पेड़ों की अंधाधुंध कटाई के कारण आज ग्लोबल वॉर्मिंग जैसी समस्याएं बढ़ रही हैं, ऐसे में पौधारोपण समय की जरूरत है।”

बच्चों की सक्रिय सहभागिता
इस पौधारोपण कार्यक्रम में शोभा, उजाला, भव्या, कार्तिक, काव्या, प्रियांशी, कृतिका, अयांश, अगम, अभिषेक, अदीप, विनीत, अंकुश, ईशान, अल्पना, अभिलाष, श्रेया, अंकिता और श्रेयांश सहित अनेक बच्चों ने सक्रिय सहभागिता दिखाई।

विद्यालय प्रबंधन द्वारा इस तरह के आयोजनों को भविष्य में भी जारी रखने का संकल्प लिया गया, जिससे बच्चों में प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता बढ़े और हरियाली युक्त स्वस्थ पर्यावरण की दिशा में सकारात्मक कदम बढ़ाया जा सके।