
आगरा,(राष्ट्र की परम्परा) राजकीय उद्यान पालीवाल पार्क में आज वृहद वृक्षारोपण महाअभियान 2025 के तहत एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आगरा उत्तर क्षेत्र के माननीय विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने पौधारोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। पौधारोपण के उपरांत उन्होंने पूरे पार्क का भ्रमण किया तथा विगत वर्ष के अभियान के अंतर्गत लगाए गए पौधों की जीवितता एवं देखरेख की स्थिति का निरीक्षण भी किया। विधायक श्री खंडेलवाल ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा,
“ग्लोबल वार्मिंग और गिरते भूगर्भीय जलस्तर से आज पूरी दुनिया चिंतित है। ऐसे में पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण अत्यंत आवश्यक हो गया है। यह सुखद संकेत है कि अब समाज में पर्यावरण के प्रति चेतना जागृत हो रही है। लोग न केवल वृक्ष लगा रहे हैं, बल्कि अपने सार्वजनिक स्थलों को अवैध कब्जों से मुक्त कर पर्यावरणीय सौंदर्य बढ़ा रहे हैं।”
विधायक ने प्रत्येक नागरिक से कम से कम एक तुलसी का पौधा अपने घर में लगाने का आग्रह किया। साथ ही आगरा के टीटीजेड (ताज ट्रैपेजियम ज़ोन) क्षेत्र की विशेष परिस्थितियों को देखते हुए ऐसे वृक्षों के चयन की बात कही, जो प्रदूषण नियंत्रण में सहायक हों और भविष्य में हटाने की स्थिति न उत्पन्न हो।इस मौके पर अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से के.सी. जैन (वरिष्ठ अधिवक्ता, सुप्रीम कोर्ट) डी.पी. सिंह डॉ. धर्मपाल यादव (उपनिदेशक, उद्यान विभाग आगरा) रजनीश पांडेय (अधीक्षक, राजकीय उद्यान आगरा) बैजनाथ सिंह (जिला उद्यान अधिकारी, आगरा) सहित स्थानीय पार्षदगण एवं बड़ी संख्या में पर्यावरण प्रेमी, समाजसेवी और स्थानीय निवासी मौजूद रहे।
More Stories
जिला स्तरीय जूनियर हैण्डबाल बालक प्रतियोगिता सम्पन्न
समाधान दिवस पर सुनी गईं 11 फरियादें, 6 मामलों का हुआ मौके पर निस्तारण
सरकारी शराब दुकान के पास चखना की दुकान पर उधारी को लेकर मारपीट, मड़ई में लगाई आग, कई घायल