
मऊ (राष्ट्र की परम्परा)देशभर में शराबबंदी की मांग को लेकर हिंदू जागरण समिति के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में जुलूस निकालकर जोरदार प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से समिति ने सम्पूर्ण भारत में पूर्ण शराबबंदी की मांग की है।
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे हिंदू जागरण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह ने कहा कि आज के सामाजिक परिवेश में शराब सेवन करने वालों की संख्या चिंताजनक ढंग से बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि शराब की लत केवल एक व्यक्ति की समस्या नहीं है, बल्कि यह सम्पूर्ण समाज और राष्ट्र के लिए गहरी चुनौती बन चुकी है। इससे पारिवारिक संबंध टूट रहे हैं, घरेलू हिंसा बढ़ रही है और युवा वर्ग पथभ्रष्ट हो रहा है।
उन्होंने आगे कहा, “वर्तमान सरकार एक तरफ तो सरकारी स्कूलों को मर्ज कर रही है और शिक्षा प्रणाली को कमजोर कर रही है, वहीं दूसरी तरफ गली-गली में शराब की दुकानें खोलकर लोगों को नशे की ओर धकेल रही है। यह स्थिति न केवल चिंताजनक है बल्कि राष्ट्र के भविष्य के लिए घातक भी है।”
समिति की प्रमुख मांगें: सम्पूर्ण भारत में चरणबद्ध तरीके से शराबबंदी लागू की जाए। प्रत्येक राज्य में शराबबंदी कानून को प्रभावी ढंग से लागू किया जाए। नशामुक्त भारत अभियान को सरकारी स्तर पर जन आंदोलन के रूप में बढ़ावा दिया जाए। युवाओं में नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया जाए। गली-मोहल्लों और रिहायशी क्षेत्रों में स्थित शराब की दुकानों को तत्काल बंद किया जाए। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में समिति के पदाधिकारी, युवा कार्यकर्ता, महिलाएं एवं समाजसेवी शामिल रहे। सभी ने एक स्वर में सरकार से आग्रह किया कि नशे की बढ़ती प्रवृत्ति पर रोक लगाने हेतु ठोस कदम उठाए जाएं और देश को नशामुक्त बनाने की दिशा में सार्थक प्रयास किए जाएं।
More Stories
ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की सफल अंतरिक्ष यात्रा का समापन
सभी विद्युत डिवीजन कार्यालयों पर लगेगा मेगा कैंप
यातायात नियमों की अनदेखी पर 96 वाहनों का ई-चालान, 4 सीज