बघौचघाट, देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)।
विकास खंड पथरदेवा के अंतर्गत मेंदीपट्टी धाम स्थित श्री नर्मदेश्वर महादेव मंदिर इन दिनों श्रद्धा और सौंदर्य का प्रतीक बनकर उभरा है। मंदिर के गर्भगृह का बहुप्रतीक्षित सौंदर्यीकरण कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हो गया है। इस कार्य के पीछे मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र लाल श्रीवास्तव का अथक परिश्रम, ग्रामवासियों का समर्पण और श्रद्धालुओं की आस्था प्रमुख भूमिका में रही।

मध्यप्रदेश के उज्जैन से विशेष रूप से आमंत्रित किए गए राधा माधव के अनुभवी कारीगरों ने गर्भगृह में नक्काशी, सज्जा और सौंदर्य की दृष्टि से उच्चस्तरीय कार्य किया, जिससे अब यह पावन स्थल और भी भव्य व आकर्षक बन गया है। मंदिर समिति ने इस कार्य को संभव बनाने में सहयोग देने वाले समस्त ग्रामवासियों, क्षेत्रवासियों और दानदाताओं के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया है।

मंदिर समिति के अध्यक्ष सुरेन्द्र लाल श्रीवास्तव ने कहा, “मेरा जीवन महादेव के चरणों में समर्पित है। यह मंदिर सिर्फ एक आस्था का केंद्र नहीं, बल्कि सामाजिक कल्याण की गतिविधियों का भी केंद्र है। प्रत्येक वर्ष निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह मंदिर समिति के सहयोग से कराया जाता है।”

गौरतलब है कि श्री नर्मदेश्वर महादेव मंदिर का लोकार्पण स्वयं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कर-कमलों द्वारा किया गया था। यह मंदिर आज न सिर्फ देवरिया, कुशीनगर, बल्कि पड़ोसी राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं की आस्था का प्रमुख केंद्र बन चुका है।

इस वर्ष 11 जुलाई से सावन माह का आरंभ हो रहा है, जिसे लेकर श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखा जा रहा है। मंदिर समिति ने सभी आस्थावान श्रद्धालुओं से मेंदीपट्टी धाम पधारने और भगवान नर्मदेश्वर महादेव के दर्शन कर अपनी मनोकामनाएं पूर्ण करने की अपील की है।

मेंदीपट्टी धाम की पावन भूमि पर शिवभक्ति और सेवा भाव का यह अनूठा संगम निश्चित रूप से क्षेत्र की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक धरोहर को और मजबूत करेगा।