July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप

श्रीनाथ बाबा मठ में हुई वारदात, हत्या की साजिश की आशंका

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। रसड़ा स्थित श्रीनाथ बाबा मठ के पीठाधीश्वर महन्थ कौशलेन्द्र गिरि पर सोमवार दोपहर रामलीला मैदान में जानलेवा हमला हुआ। महन्थ ने नगरपालिका अध्यक्ष विनय शंकर जायसवाल सहित कई लोगों पर षड्यंत्र के तहत हमला कराने का आरोप लगाया है।

महन्थ के मुताबिक, करीब 100 लोगों की भीड़ ने मठ परिसर में नारेबाजी करते हुए उन पर हमला कर दिया, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। सहयोगियों की मदद से उन्हें किसी तरह भीड़ से निकाला गया।

उन्होंने घटना को पूर्व नियोजित साजिश बताते हुए थाने में नामजद तहरीर दी है। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है। पुलिस जांच में जुटी है।