July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

करायल उपाध्याय के दिव्यांशु ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, उत्तीर्ण की श्रेष्ठा परीक्षा

सरकारी खर्च पर वाराणसी के प्रतिष्ठित विद्यालय में होगी आगे की पढ़ाई

(पवन कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट)

बरहज/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)क्षेत्र के लिए गर्व का क्षण तब आया जब कंपोजिट विद्यालय करायल उपाध्याय, बरहज के कक्षा 8 के छात्र दिव्यांशु कुमार गौतम ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित श्रेष्ठा परीक्षा (SRESHTA – Scheme for Residential Education for Students in High Schools in Targeted Areas) सफलता पूर्वक उत्तीर्ण कर ली। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के बाद अब दिव्यांशु की कक्षा 9 से 12 तक की शिक्षा वाराणसी स्थित डॉ. अमृतलाल इशरत मेमोरियल सनबीम स्कूल में आवासीय व्यवस्था के साथ होगी, जिसका सम्पूर्ण खर्च भारत सरकार द्वारा उठाया जाएगा।
दिव्यांशु, जोकि जितेन्द्र गौतम के पुत्र हैं, अपनी मेहनत, लगन और प्रतिभा के बलबूते यह मुकाम हासिल किया है। उन्होंने गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान और सामान्य ज्ञान जैसे विषयों में गहन अध्ययन कर यह सफलता अर्जित की। इस सफलता में उनके शिक्षकों – विनय कुमार सोनकर, विजय कुमार खरवार एवं गीता गौतम का मार्गदर्शन अत्यंत महत्वपूर्ण रहा।
विद्यालय परिवार में दिव्यांशु की इस उपलब्धि से हर्ष का माहौल है।
प्रतिमा राय, शिक्षक राकेश राय, किरण गौतम, नीतू तिवारी समेत समस्त शिक्षकों एवं स्थानीय लोगों ने दिव्यांशु को शुभकामनाएं देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
श्रेष्ठा योजना के अंतर्गत चयनित होने वाले विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, छात्रावास, भोजन, पुस्तकें और अन्य शैक्षणिक सुविधाएं निःशुल्क प्रदान की जाती हैं। दिव्यांशु की इस सफलता ने न केवल विद्यालय का नाम रोशन किया है, बल्कि पूरे क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी प्रस्तुत किया है।