
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) पुलिस अधीक्षक देवरिया श्री विक्रान्त वीर के कुशल निर्देशन में सोमवार को जिलेभर में बैंक, एटीएम, ग्राहक सेवा केंद्र एवं पेट्रोल पंपों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य अपराधों की रोकथाम, कानून-व्यवस्था बनाए रखना एवं आम नागरिकों में सुरक्षा का एहसास कराना रहा।

अभियान के दौरान जिले के सभी थाना प्रभारियों एवं थानाध्यक्षों द्वारा अपनी-अपनी पुलिस टीमों के साथ क्षेत्र में स्थित बैंकों, एटीएम, ग्राहक सेवा केंद्रों और पेट्रोल पंपों की गहन जांच की गई। चेकिंग के दौरान पुलिस ने यह सुनिश्चित किया कि बैंक परिसरों में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद हो, सुरक्षा गार्ड मुस्तैद हों तथा सीसीटीवी कैमरे सक्रिय अवस्था में कार्यरत हों।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस