समाजवादी पार्टी अध्यक्ष ने योगी सरकार पर बोला तीखा हमला

लखनऊ, (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)।
समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा सरकार शिक्षा व्यवस्था को ध्वस्त कर रही है और आने वाली पीढ़ियों से उनके मौलिक अधिकारों में से एक — शिक्षा का अधिकार — छीनना चाहती है।
अखिलेश यादव ने एक प्रेस वार्ता में कहा, “भाजपा की नीतियाँ गरीब, मजदूर और किसानों के बच्चों को शिक्षा से दूर करने की साजिश का हिस्सा हैं। यह सरकार सिर्फ अमीरों के लिए काम कर रही है। सरकारी स्कूलों की हालत बद से बदतर होती जा रही है और निजी स्कूलों की फीस आम जनता की पहुंच से बाहर हो चुकी है।”
पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि प्रदेश में शिक्षा बजट में कटौती, शिक्षकों की भारी कमी और सरकारी विद्यालयों की उपेक्षा यह दर्शाती है कि भाजपा सरकार नहीं चाहती कि सामान्य घरों के बच्चे अच्छी शिक्षा प्राप्त करें।
उन्होंने गोरखपुर की एक छात्रा पंखुड़ी त्रिपाठी के मामले का भी उल्लेख किया, जिसे फीस न भर पाने के कारण स्कूल से निकाले जाने का खतरा था। अखिलेश ने कहा कि “यह केवल एक बच्ची की कहानी नहीं है, बल्कि पूरे प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था का आईना है। भाजपा सरकार सिर्फ चुनावी प्रचार पर खर्च कर रही है, जबकि बच्चों की पढ़ाई को लेकर उसकी कोई चिंता नहीं है।”
सपा अध्यक्ष ने मांग की कि प्रदेश सरकार तत्काल प्रभाव से सभी गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों के बच्चों की शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक समग्र योजना बनाए, सरकारी स्कूलों की स्थिति सुधारे और शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी और शीघ्र बनाए।
उन्होंने कहा, “अगर भाजपा सरकार ने शिक्षा के अधिकार की रक्षा नहीं की, तो समाजवादी पार्टी सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करेगी।”
More Stories
साइको अपराधी गिरफ्तार
पूर्णिया में डायन के शक में दिल दहला देने वाली वारदात, एक ही परिवार के पांच लोगों की नृशंस हत्या
घघरा नदी के किनारे बाढ़ क्षेत्र का दौरा करते उप जिला अधिकारी सिकंदरपुर एवं नायब तहसीलदार