
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)कोतवाली क्षेत्र के धनौती लाला गांव में शनिवार की रात पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। इस मामले में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने सात लोगों के विरुद्ध मारपीट व अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम (SC/ST Act) के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
धनौती लाला गांव निवासी अविन्द प्रसाद पुत्र स्वर्गीय हरिंदर प्रसाद ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि शनिवार की रात गांव के आठ लोग उनके घर पर पहुंचे और पुरानी रंजिश के चलते उन्हें दौड़ाकर पीटना शुरू कर दिया। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
करायल उपाध्याय के दिव्यांशु ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, उत्तीर्ण की श्रेष्ठा परीक्षा
कार्ययोजना के अनुसार किया जाए कार्य- सीएमओ
वृक्षारोपण जन अभियान-2025 को लेकर बैठक सम्पन्न