बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) थाना पयागपुर क्षेत्र अंतर्गत शिवदहा गांव में तालाब के किनारे लगे सागौन के कटे पेड़ फस गये प्रधान जिसको लेकर ग्राम प्रधान पचरननाथ ने उच्च अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर जांच की मांग की है!
ग्राम प्रधान शिवदहा ने बताया कि कजेभरिया में स्थित अमृत सरोवर तालाब के किनारे लगे 12 सागौन के पेड़ को अज्ञात लोगों ने काटकर गायब कर दिया जब तक जानकारी मिलती है उससे पूर्व वन विभाग की तरफ से बिना किसी जानकारी के ग्राम प्रधान को दोषी मानते हुए नाम जद रिपोर्ट थाना पयागपुर में पंजीकृत कर दिया गया ग्राम प्रधान ने इस पूरे प्रकरण की जांच किसी सक्षम अधिकारी से कराए जाने की गुहार की है उन्होंने यह भी बताया कि यदि न्याय नहीं मिला तो पूरा परिवार आमरण अनशन के लिए मजबूर होंगा! हालांकि प्रभारी निरीक्षक करुणाकर पांडे ने बताया कि इस पूरे प्रकरण की जांच कराई जा रही है!
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
धूमधाम से मनाया जा रहा है पंढरपुर में आषाढी एकादशी महोत्सव