
बघौचघाट/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
विकासखंड पथरदेवा क्षेत्र में मोहर्रम पर्व पर रविवार को हजरत हुसैन की शहादत पर ताजिया जुलूस निकाले गए। जिसमें युवाओं ने करतब दिखाए। उधर,ताजिया जुलूस को लेकर पुलिस भी अलर्ट रही।इसके पहले ताजियेदारों ने ताजिया को अपने अपने गांव में घर घर घुमाया गया।जहां महिलाएं ताजिया पर गुरधनिया, टॉफी,मिठाई,लुटाया गया।
ताजिया जुलूस रविवार को क्षेत्र के विभिन्न गांवों से शुरू हुआ,जैसे मलसी खास,बेलवानिया, रामपुर महुआबारी,हरफोड़ा,मोतीपुर,सेमरी, मेंहां हर्हंगपुर,श्यामपट्टी,अमरपुर, बेलमहा बाजार,बघौचघाट हाजी मार्केट,पकडियार आदि गांवों के ताजिया मदीना बाजार चौराहे पर मेला स्थल पर पहुंचा। जहां कई घंटों तक तक युवाओं ने लाठियां,आग का गोला चक्र आदि प्रदर्शन किया।इस दौरान मार्ग में ताजिया जुलूस में उपस्थित लोगों को जगह जगह जलपान कराया गया।मौके पर बघौचघाट थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार अस्थाना के साथ पुलिस बल तैनात रही।वही यातायात व्यवस्था बाधित न हो इसके लिए मेन मार्ग को डायवर्ट कर कस्बा हाजी मार्केट से मेहा मार्ग से होते हुए नंदेश्वर महादेव गेट से मलसी चौराहे के रास्ते देवरिया किया गया था।जहां पुलिस टीम लगाई गई थी।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
धूमधाम से मनाया जा रहा है पंढरपुर में आषाढी एकादशी महोत्सव