विभिन्न खेलों में दिखेगा युवा प्रतिभाओं का जोश, वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजन
बलिया (राष्ट्र की परम्परा। जिले में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और उन्हें मंच प्रदान करने के उद्देश्य से जिला स्तरीय जूनियर बालक/बालिका वर्ग की खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। खेल निदेशालय, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के तत्वावधान में, जिला प्रशासन एवं जिला खेल कार्यालय, बलिया द्वारा आयोजित यह प्रतियोगिता 7 जुलाई से 11 जुलाई 2025 तक वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम, बलिया में आयोजित की जाएगी।
प्रतियोगिता में क्रिकेट, शूटिंग, कुश्ती, फुटबॉल, हाकी (बालक वर्ग) एवं वॉलीबॉल (बालिका वर्ग) के खेल शामिल हैं। इन खेलों की अनुसूची निम्नानुसार निर्धारित की गई है—क्रिकेट (बालक): 7 जुलाई 2025 शूटिंग (बालक/बालिका): 8 जुलाई 2025 कुश्ती (बालक/बालिका): 9 जुलाई 2025 फुटबॉल (बालक): 10 जुलाई 2025 हॉकी (बालक) व वॉलीबॉल (बालिका): 11 जुलाई 2025
इस प्रतियोगिता में जूनियर आयु वर्ग (अर्थात 16 वर्ष तक) के स्कूल या क्लब से जुड़े खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। इच्छुक टीमें जिला खेल कार्यालय, बलिया में संपर्क कर अपनी प्रविष्टि दर्ज करा सकती हैं।
प्रवेश नि:शुल्क है, और प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। साथ ही, प्रतिभागियों को अपने आधार कार्ड की मूल प्रति प्रतियोगिता स्थल पर लाना अनिवार्य होगा।
जिला खेल अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य जिले के युवाओं में खेल भावना का विकास करना तथा उन्हें राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभागिता के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने सभी स्कूलों, क्लबों और कोचों से अपील की कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में प्रतिभागियों को प्रतियोगिता में शामिल कराएं।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
धूमधाम से मनाया जा रहा है पंढरपुर में आषाढी एकादशी महोत्सव