
बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद बलिया में मुहर्रम के अवसर पर रविवार को कुल 472 स्थानों से ताजिया जुलूस निकाले जाएंगे। इसको लेकर प्रशासन ने व्यापक स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की है। संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन कैमरों की निगरानी, अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती तथा शांति समिति की सक्रियता के माध्यम से जुलूस को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने की तैयारी की गई है।
सिकंदरपुर थाना क्षेत्र में अकेले 66 स्थानों से ताजिया जुलूस निकलेगा। वहीं जनपद के 22 थाना क्षेत्रों में कुल 620 स्थानों पर ताजिया रखी जाएगी, जिनमें 233 स्थानों पर अंजुमन और 44 स्थानों पर मजलिस के आयोजन की सूचना है।
प्रशासन ने 15 फुट से अधिक ऊंचाई की ताजिया और नई परंपराओं पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया है। साथ ही सभी जुलूसों को निर्धारित मार्ग से ही निकालने की सख्त हिदायत दी गई है। किसी भी स्थिति में मार्ग परिवर्तन या अव्यवस्था की अनुमति नहीं दी जाएगी।
थाना क्षेत्रवार ताजिया जुलूस की संख्या इस प्रकार है –
सदर कोतवाली: 16, दुबहड़: 14, गड़वार: 38, सुखपुरा: 12, फेफना: 27, नरहीं: 14, चितबड़ागांव: 28, बैरिया: 33, हल्दी: 23, दोकटी: 09, रेवती: 05, बांसडीह: 19, बांसडीह रोड: 16, सहतवार: 13, मनियर: 15, खेजुरी: 28, पकड़ी: 20, रसड़ा: 36, नगरा: 24, भीमपुरा: 16, उभांव: 50।
संवेदनशील क्षेत्र चिन्हित
पुलिस प्रशासन ने जनपद के 10 थाना क्षेत्रों के 27 स्थानों को संवेदनशील घोषित किया है। सिकंदरपुर कस्बा, सोनार पट्टी, शेखपुर, नवानगर सहित कई मोहल्लों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है।
एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि “जुलूस शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो, इसके लिए स्थानीय गणमान्य लोगों के सहयोग से शांति समिति की बैठकें आयोजित की जा चुकी हैं। अराजक तत्वों पर ड्रोन कैमरों से नजर रखी जा रही है। माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”
पुलिस बल तैनात, प्रशासन अलर्ट
प्रशासन ने सुरक्षा में कोई कमी न रहने देने के उद्देश्य से स्थानीय पुलिस, पीएसी, होमगार्ड, राजस्व विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों को ड्यूटी पर लगाया है।
मुहर्रम को लेकर प्रशासन की गंभीरता और सतर्कता यह दर्शाती है कि बलिया में धार्मिक सौहार्द और कानून-व्यवस्था बनाए रखने की पूरी तैयारी की जा चुकी है।
More Stories
कार की साइड लगने को लेकर कांवड़ियों और ग्रामीणों में झड़प, कार में तोड़फोड़ व मारपीट
ग्राम सकत में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पांच वर्षों में परिवार में सातवीं आत्महत्या से गांव में सनसनी
प्रोफेसर की हरकत से विश्वविद्यालय की छवि धूमिल!