July 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

बच्चों को स्कूल भेजने के लिए चलाया गया प्रेरणात्मक अभियान

मुसहर बस्ती में अभिभावकों को दी गई शिक्षा की जानकारी

बघौचघाट, देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। “शिक्षा हर समस्या का समाधान है”—इसी संदेश को लेकर शनिवार को विकास खंड पथरदेवा क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय बघौचघाट द्वारा “स्कूल चलो अभियान” एवं “संचारी रोग जागरूकता अभियान” के तहत ग्राम पंचायत सेमरी की मुसहर बस्ती में विशेष अभियान चलाया गया।

अभियान का उद्देश्य 6 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को विद्यालय से जोड़ना और उनके अभिभावकों को स्कूल की सुविधाओं से अवगत कराना था। टीम ने बस्ती में जाकर अभिभावकों से संवाद किया और उन्हें मुफ्त शिक्षा, निशुल्क पाठ्यपुस्तकें, ड्रेस, मिड-डे मील जैसी सुविधाओं की जानकारी दी।

अभियान में अभिभावकों ने गहरी रुचि दिखाई। कई अभिभावक अपने बच्चों को लेकर विद्यालय पहुँचे और नामांकन की प्रक्रिया में सक्रिय सहयोग दिया।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक अशरफ अली खान ने मौके पर मौजूद ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा, “शिक्षा वह साधन है जिससे बेरोजगारी, जनसंख्या वृद्धि एवं समाज की कई समस्याओं का समाधान संभव है। इसलिए बच्चों को अनिवार्य रूप से विद्यालय भेजना हर माता-पिता की जिम्मेदारी है।”

इस प्रेरक अभियान में विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक वीरेंद्र मिश्रा, रोशन आरा खातून, हरेराम प्रजापति और हेना वारसी ने भी सक्रिय सहभागिता निभाई।

यह अभियान न केवल शिक्षा के महत्व को समझाने में सफल रहा, बल्कि समाज के वंचित वर्ग में नई जागरूकता का संचार भी किया।