
राजद नेता व मुखिया संघ अध्यक्ष की दर्दनाक मौत
पटना/कटिहार (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) राजधानी पटना से सटे बख्तियारपुर फोरलेन पर शुक्रवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में कटिहार जिले के राजद नेता और मुखिया संघ के अध्यक्ष की मौत हो गई। इस भीषण दुर्घटना में चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसा उस समय हुआ जब एक तेज़ रफ्तार ट्रक और बोलेरो वाहन में आमने-सामने की टक्कर हो गई।
मृतक की पहचान कटिहार जिले के राजद नेता और वर्तमान में स्थानीय मुखिया संघ के अध्यक्ष नवीन यादव के रूप में की गई है। वह किसी निजी कार्य से पटना आए थे और वापस कटिहार लौट रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ।
बोलेरो के परखच्चे उड़ गए
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बोलेरो पटना की ओर से आ रही थी, तभी बख्तियारपुर के पास विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। वाहन में सवार पांच लोगों में से नवीन यादव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य चार गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों का अस्पताल में इलाज जारी
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को तुरंत पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (PMCH) में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
राजनीतिक व सामाजिक गलियारे में शोक की लहर
नवीन यादव की मौत की खबर फैलते ही कटिहार से लेकर पटना तक राजनैतिक और सामाजिक हलकों में शोक की लहर दौड़ गई है। राजद नेताओं ने उनके निधन को अपूरणीय क्षति बताया है।
राजद सुप्रीमो तेजस्वी यादव ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा, “नवीन जी एक संघर्षशील नेता और जनसेवा के प्रतीक थे। ईश्वर उनके परिवार को यह असहनीय पीड़ा सहने की शक्ति दे।”
पुलिस ने शुरू की जांच
बख्तियारपुर थाने की पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश में छापेमारी की जा रही है। प्राथमिक जांच में लापरवाही और तेज़ रफ्तार को हादसे का मुख्य कारण बताया गया है।
More Stories
हेरिटेज स्कूल में छात्रों को दिया गया आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण
सहभागिता योजना के आवेदनों का शीघ्र निस्तारण करें – डीएम
बोल म्हारी माटी