July 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

परिजनों का फूटा गुस्सा, नीतीश सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

“इस सरकार में कोई सुरक्षित नहीं, अपराधियों का मनोबल चरम पर”

पटना, (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)
बिहार के चर्चित व्यवसायी गोपाल खेमका की निर्मम हत्या के बाद राज्य में राजनीतिक उबाल तेज होता जा रहा है। विपक्ष के साथ-साथ अब मृतक के परिजन भी खुलकर नीतीश सरकार के खिलाफ आक्रोश जाहिर कर रहे हैं। परिजनों ने कहा कि कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है और अपराधी बेखौफ होकर घर के बाहर ही नहीं, अब घर में घुसकर हत्याएं कर रहे हैं।

शनिवार सुबह हुई इस सनसनीखेज वारदात के बाद गोपाल खेमका के परिजन फूट-फूट कर रो पड़े। उन्होंने पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा, “जिस राज्य में दिनदहाड़े घर के पास हत्या कर दी जाती हो, वहां आम जनता की सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं। नीतीश सरकार में अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि वे अब सीधे घरों पर चढ़कर गोलियां चला रहे हैं। ये जंगलराज नहीं तो और क्या है?”

परिजनों ने यह भी बताया कि गोपाल खेमका को पहले भी धमकियां मिलती रही थीं, लेकिन प्रशासन ने गंभीरता नहीं दिखाई। अब जब उनकी हत्या हो गई है तो पुलिस केवल औपचारिकता निभा रही है।

घटना के बाद आसपास के व्यवसायियों और स्थानीय लोगों में भी जबरदस्त आक्रोश देखा गया। उन्होंने अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग करते हुए चेतावनी दी कि अगर सरकार ने ठोस कार्रवाई नहीं की, तो वे सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

गौरतलब है कि शुक्रवार देर रात पटना में बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने व्यवसायी गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद से राजधानी में दहशत का माहौल है और आमजन खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।सरकार और प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस बयान नहीं आया है, जिससे जनता का गुस्सा और अधिक बढ़ता जा रहा है।