
फोटो सौजन्य से एजेंसी
रामबन /जम्मू-कश्मीर,(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) शनिवार को अमरनाथ यात्रा के दौरान रामबन जिले के चंदरकोट लंगर स्थल के समीप एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। पहलगाम की ओर जा रहे श्रद्धालुओं के काफिले में शामिल चार बसें आपस में टकरा गईं, जिससे कम से कम 25 यात्री घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन और बचाव दल मौके पर पहुंच गया।
यह घटना उस समय हुई जब एक बस के चालक ने ब्रेक फेल होने के चलते वाहन पर नियंत्रण खो दिया। इसी कारण पीछे से आ रही तीन अन्य बसें भी एक-दूसरे से टकरा गईं। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।
न्यूज़ एजेंसी के अनुसार, हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल राहत कार्य शुरू किया। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। अधिकतर यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं, हालांकि कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
अधिकारियों ने बताया कि बसों में सवार सभी यात्री अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हुए थे और पहलगाम मार्ग से गुफा की ओर जा रहे थे। दुर्घटना के कारण कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा, जिसे बाद में सामान्य कर दिया गया।
प्रशासन ने दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है और संबंधित परिवहन एजेंसियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। यात्रियों की सुरक्षा को लेकर अमरनाथ यात्रा के दौरान पहले से ही व्यापक इंतज़ाम किए गए हैं, लेकिन इस हादसे ने यात्रियों की सुरक्षा को लेकर सवाल जरूर खड़े कर दिए हैं।
More Stories
हेरिटेज स्कूल में छात्रों को दिया गया आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण
सहभागिता योजना के आवेदनों का शीघ्र निस्तारण करें – डीएम
बोल म्हारी माटी