
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के धनघटा क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, हैसर बाजार मलौली में तैनात चिकित्सक डॉ. राजेश तिवारी के स्थानांतरण के विरोध में शुक्रवार को दर्जनों मरीजों और ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों ने डॉ. तिवारी को कुशल, सेवाभावी और व्यवहारकुशल चिकित्सक बताते हुए कहा कि डॉ. तिवारी बिना किसी भेदभाव के सभी मरीजों का उपचार करते हैं और बाहर की महंगी दवाएं नहीं लिखते हैंl जिससे आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को राहत मिलती है। उनकी मांग है कि डॉ. तिवारी का स्थानांतरण निरस्त किया जाए और उन्हें यथावत कार्यरत रहने दिया जाए।
इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. बीके चौधरी ने बताया कि डॉ. तिवारी का स्थानांतरण मुख्य चिकित्सा अधिकारी के आदेश पर हुआ है। उन्होंने कहा कि यह एक प्रशासनिक निर्णय है, जिस पर स्थानीय स्तर से कोई कार्यवाही संभव नहीं है।
More Stories
डीडीएम स्कूल प्रबंधक हत्याकांड का पर्दाफाश: सौतेले बेटे ने ही करवाई थी हत्या, 50 हजार की दी थी सुपारी
सीवान में खूनी संघर्ष से मचा कोहराम: तीन की मौत, दो गंभीर रूप से घायल — शहर में तनाव, बाजार बंद
डीडीयू के तीन छात्रों का रोबोटिक्स एरा में प्लेसमेंट, विश्वविद्यालय की बढ़ी प्रतिष्ठा