Wednesday, October 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशरबी फसल उत्पादन के लिए एक दिवसीय मास्टर ट्रेनर्स प्रशिक्षण कार्यक्रम का...

रबी फसल उत्पादन के लिए एक दिवसीय मास्टर ट्रेनर्स प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

बलरामपुर। ग्रामीण डेवलपमेंट सर्विसेज एक स्वैक्षिक संगठन है जो वर्ष 2018 से जिला बलरामपुर के कुल 05 ब्लाक में कृषि के विस्तार हेतु नयी तकनीकी एवं प्रक्रियाओं पर किसान पाठशाला के माध्यम से 50 गांव में प्रशिक्षण के माध्यम से किसानों को नयी तकनीकी एवं प्रक्रियाओं के बारें में जागरूक करने का कार्य निरंतर कर रही है। जिससे उप कृषि निदेशक एवं कृषि विभाग का सहयोग सराहनीय रहा है।
रबी फसल उत्पादन के लिए एक दिवसीय मास्टर ट्रेनर्स प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन ग्रामीण डेवलपमेंट सर्विसेज एवं आई0टी0सी0 लिमिटेड के द्वारा संचालित आई0टी0सी मिशन सुनेहरा कल परियोजना के अन्तर्गत डी0पी0आर0सी0 सभागार, विकास भवन बलरामपुर में मास्टर ट्रेनर्स प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी रिया केजरीवाल की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें कृषि विभाग के अधिकारी, पचपेड़वा तथा चननित मास्टर ट्रेनर्स ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से रबी की खेती की पैदावार में कैसे वृद्धि हो और खेती के खर्च को कैसे कम किया जाए, जिसमें किसानों की आमदनी को बढ़ावा जा सके। डाॅ0 सियाराम कनौजिया और अंकित तिवारी, वैज्ञानिक पचपेड़वा द्वारा प्रतिभागियों को नयी तकनीके जैसे- टिल टेक्नोलाॅजी एवं लाइन विधि से खेती करने पर विशेष जोर देकर समझाया गया।
इस कार्यक्रम में उप कृषि निदेशक, डा0 प्रभाकर सिंह, आर0पी0 राणा, जिला कृषि अधिकारी, डा0 इन्दे्रषु गौतम कृषि रक्षा अधिकारी, सुभास चन्द्र भूमि संरक्षण अधिकारी, सोम प्रकाश गुप्ता उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी सदर, डा0 सूबेदार यादव, डा0 एके0 त्रिपाठी व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments