सिकंदरपुर / बलिया (राष्ट्र की परम्परा) सिकंदरपुर नगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) द्वारा एक भव्य और उत्साहपूर्ण सहभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में नगर सहित आसपास के क्षेत्रों से आए सैकड़ों स्वयंसेवकों, गणमान्य नागरिकों और विभिन्न सामाजिक वर्गों के लोगों ने सहभागिता की। कार्यक्रम का उद्देश्य सामाजिक समरसता, भाईचारा और राष्ट्रसेवा की भावना को सुदृढ़ करना था।
मुख्य अतिथि जिला धर्म जागरण प्रमुख नथुन जी ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा कि हिंदुत्व की शक्ति ही भारत की असली पहचान है और हमारी संस्कृति ही हमारी आत्मा है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि भारत की सांस्कृतिक विरासत पर आघात करने वालों को यह देश कभी स्वीकार नहीं करेगा। नथुन जी ने संघ के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए बताया कि डॉ. हेडगेवार द्वारा 1925 में स्थापित आरएसएस आज अपने 100वें वर्ष में प्रवेश कर चुका है और यह विश्व का सबसे संगठित और अनुशासित संगठन बन चुका है। उन्होंने यह भी कहा कि संघ का प्रत्येक स्वयंसेवक मातृभूमि की सेवा और रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नगर संघचालक दिनेश जी ने कहा कि शाखा में नियमित उपस्थिति से व्यक्ति न केवल शारीरिक रूप से स्वस्थ रहता है, बल्कि मानसिक रूप से भी निर्मल और ऊर्जावान बनता है। उन्होंने कहा कि संघ शाखा राष्ट्र निर्माण की प्रयोगशाला है, जहां अनुशासन, सेवा और त्याग की भावना विकसित होती है।
सहभोज कार्यक्रम के माध्यम से समाज में जाति, धर्म और वर्ग भेद मिटाकर “एक साथ बैठकर भोजन करने की संस्कृति” को बढ़ावा दिया गया। कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी वर्गों के लोगों ने पंक्तिबद्ध होकर सहभोज में भाग लिया और समाज में समानता, प्रेम और सहयोग का संदेश दिया।
इस अवसर पर नगर कार्यवाह अविनाश मिश्र, जिला शारीरिक प्रमुख विवेकानंद, जिला सेवा प्रमुख नायब सोनी, मुख्य शिक्षक संजय सोनी, अभिषेक सोनी सहित नगर के अनेक वरिष्ठ नागरिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने इस आयोजन की सराहना करते हुए इसे सामाजिक समरसता और राष्ट्रसेवा की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम बताया।
More Stories
डीडीएम स्कूल प्रबंधक हत्याकांड का पर्दाफाश: सौतेले बेटे ने ही करवाई थी हत्या, 50 हजार की दी थी सुपारी
सीवान में खूनी संघर्ष से मचा कोहराम: तीन की मौत, दो गंभीर रूप से घायल — शहर में तनाव, बाजार बंद
डीडीयू के तीन छात्रों का रोबोटिक्स एरा में प्लेसमेंट, विश्वविद्यालय की बढ़ी प्रतिष्ठा