July 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

फखरपुर थाना क्षेत्र के भींवारा गांव में दबंगों का आतंक, चकरोड पर अवैध कब्जा

ग्रामीणों का आना-जाना हुआ मुश्किल, प्रशासन से की गई कार्रवाई की मांग

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद बहराइच के फखरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भींवारा गांव में दबंगों द्वारा चकरोड (सरकारी आम रास्ता) पर अवैध कब्जा किए जाने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने बताया कि दबंग किस्म के शुक्ला ने चकरोड पर तारबंदी कर दी है, जिससे आम जनता का इस मार्ग से गुजरना पूरी तरह से बाधित हो गया है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह चकरोड वर्षों से गांववासियों के आने-जाने का प्रमुख मार्ग रहा है, लेकिन अब दबंगों ने इस पर कब्जा कर अपने निजी उपयोग में ले लिया है। नतीजतन, न तो कोई व्यक्ति आसानी से इस रास्ते से आ-जा सकता है और न ही किसी वाहन की आवाजाही संभव हो पा रही है। खासकर बुजुर्ग, महिलाएं और स्कूली बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

ग्रामीणों ने प्रशासन से गुहार लगाते हुए मांग की है कि उक्त चकरोड को तत्काल दबंगों के कब्जे से मुक्त कराया जाए और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। लोगों का कहना है कि अगर जल्द कोई प्रशासनिक कदम नहीं उठाया गया, तो वे मजबूर होकर आंदोलन के रास्ते पर जाएंगे।

प्रशासन से अपेक्षा
ग्रामीणों की ओर से यह अपील की गई है कि बहराइच के जिलाधिकारी और संबंधित अधिकारियों द्वारा तत्काल संज्ञान लिया जाए, ताकि गांव के आम नागरिकों को न्याय मिल सके और दबंगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही हो सके।

You may have missed