जन समस्याओं के त्वरित समाधान और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन का दिया भरोसा

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)।गोरखपुर जनपद में प्रशासनिक जिम्मेदारी को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से 2012 बैच के पीसीएस अधिकारी सहदेव कुमार मिश्र ने एडीएम प्रशासन के पद का कार्यभार संभाल लिया है। जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने उन्हें एडीएम प्रशासन पद का विधिवत कार्यभार ग्रहण कराया।
कार्यभार ग्रहण करते ही श्री मिश्र ने तत्परता दिखाते हुए अपने कार्यालय में लम्बित फाइलों पर त्वरित हस्ताक्षर कर निस्तारण की प्रक्रिया शुरू की। शुक्रवार को उन्होंने अपने कार्यालय में आम जनता की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को प्रार्थना पत्रों के त्वरित निस्तारण का निर्देश भी दिया।
पदभार संभालने के बाद मीडिया से बातचीत में एडीएम प्रशासन सहदेव कुमार मिश्र ने कहा कि, “जिलाधिकारी एवं शासन द्वारा जो जिम्मेदारियां दी गई हैं, उनका ईमानदारी व निष्ठा से पालन किया जाएगा। शासन की प्राथमिकताओं का शत-प्रतिशत पालन कराना मेरी पहली प्राथमिकता होगी।”
उन्होंने कहा कि, “जनसामान्य को बिना किसी भेदभाव के न्याय दिलाना, समस्याओं का समयबद्ध समाधान कराना, और शासन की योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर लागू करना हमारा लक्ष्य होगा। न्यायालयों में चल रहे वादों का अधिकतम निस्तारण अधिवक्ताओं के सहयोग से सुनिश्चित किया जाएगा, जिससे वादकारियों को समय पर न्याय मिल सके।”
सहदेव कुमार मिश्र ने स्पष्ट किया कि वह जनसुनवाई को बेहद गंभीरता से लेंगे और आम जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ हल कराना उनकी प्रशासनिक कार्यशैली की मुख्य विशेषता होगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि उनकी कार्यप्रणाली जनहित में पारदर्शिता और निष्पक्षता की मिसाल पेश करेगी।
More Stories
डीएम ने जिला स्वच्छता समिति की बैठक में ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी स्थापना हेतु निर्देश
जिला स्वच्छता एवं दिव्यांगता समिति की बैठक सम्पन्न
डीएम ने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की प्रगति की समीक्षा