
गुमला /झारखंड (राष्ट्र की परम्परा) । जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां आपसी रंजिश के चलते चचेरे भाई ने अपने ही रिश्तेदार पर गोली चला दी। यह वारदात भरनो थाना क्षेत्र अंतर्गत बरांदा गांव की है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, किसी पुरानी दुश्मनी या जमीन विवाद को लेकर आरोपित युवक ने अपने चचेरे भाई पर फायरिंग कर दी। हमले में पीड़ित को चार गोली लगने की पुष्टि हुई है। हालांकि, समय रहते परिजनों और ग्रामीणों की मदद से घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जिससे उसकी जान बच गई।
घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को नियंत्रण में लिया और छानबीन शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि गोली मारने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश में पुलिस की टीमें छापेमारी कर रही हैं।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रारंभिक जांच में पारिवारिक रंजिश की बात सामने आ रही है। पीड़ित का इलाज गुमला सदर अस्पताल में चल रहा है और उसकी स्थिति अब स्थिर बताई जा रही है।
गांव में दहशत का माहौल, सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई
बरांदा गांव में हुई इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में भय का माहौल है। पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनज़र गांव में अतिरिक्त बल तैनात किया है। ग्रामीणों ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।
More Stories
जिला स्वच्छता एवं दिव्यांगता समिति की बैठक सम्पन्न
आकाशीय बिजली से बचाव के उपायों की जानकारी दें, जीवन बचाएँ – एडीएम वैभव मिश्रा
निजीकरण के लाभ संबंधी विज्ञापन से भड़के बिजलीकर्मी, 5 जुलाई को प्रांतव्यापी विरोध दिवस का ऐलान