
भाटपार रानी, देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)।
जनपद देवरिया के बनकटा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्रामसभा प्रताप छापर के लचीराजी मौजा मोलनापुर में एक नाबालिग युवती का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ सलेमपुर-मैरवा मुख्य मार्ग पर जमा हो गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।
थाना प्रभारी बनकटा नवीन चौधरी एवं क्षेत्राधिकारी भाटपार रानी शिवप्रताप सिंह के नेतृत्व में शव की शिनाख्त की प्रक्रिया तत्काल शुरू की गई। कुछ ही देर में पहचान हो गई जब बिहार के मैरवा थाना क्षेत्र के एक पत्रकार ने बताया कि बड़गांव निवासी शिवजी सिंह की 10 वर्षीय पुत्री खुशी कुमारी, जो कि राजकीय कन्या उत्क्रमित मध्य विद्यालय बड़गांव में कक्षा पांच की छात्रा थी, बीते दिन से लापता थी। इस संबंध में मैरवा थाने में प्राथमिक सूचना भी दर्ज कराई गई थी।
बनकटा पुलिस द्वारा भेजे गए शव के फोटो को मृतका की मां ने देखकर अपनी लापता बेटी के रूप में पहचान की।
परिजनों का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन की घोर लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ। पीड़ित परिवार ने बताया कि काफी खोजबीन के बाद जब वे स्कूल पहुंचे तो शिक्षिका ने कहा कि खुशी कुमारी अपना बैग क्लास में छोड़कर चली गई थी और उसका बैग कार्यालय में रखवा दिया गया। परिजनों ने सवाल उठाया कि बच्ची के लापता होने की सूचना तत्काल उन्हें क्यों नहीं दी गई? इसके बाद ही परिजन घर लौटे और मैरवा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई।
इस हृदयविदारक घटना को लेकर परिजनों ने मैरवा थाना प्रभारी से तत्काल उचित कार्रवाई की मांग की है। वहीं, बनकटा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और दोनों थानों की समन्वय से जांच प्रक्रिया जारी है।
घटना के पीछे की सच्चाई और संभावित कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट व पुलिस जांच के बाद ही हो पाएगा। फिलहाल ग्रामीणों में घटना को लेकर गहरा आक्रोश और दुख व्याप्त है।
More Stories
मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त ने किया झूंसी-प्रयागराज रामबाग के बीच नवनिर्मित गंगा रेल पुल का संरक्षा निरीक्षण
हर छात्र को शिक्षा के मुख्यधारा से जोड़ना हमारी प्राथमिकता – गोपाल मिश्र
यूरिया खाद के महंगे दामों से किसान परेशान, निजी दुकानदारों पर मनमानी बिक्री का आरोप