
छोटे छोटे बच्चों ने नंगे पैर अलम लेकर किया मातम, रोते हुए नम आँखों सेहज़रत अब्बास और इमाम हुसैन की 4 साला बेटी को खिराजे अक़ीदत पेश किया

मऊ ( राष्ट्र की परम्परा ) शिया समुदाय की तरफ से आयोजित 7वीं मोहर्रम का रजिस्टर्ड अलम का जुलूस जनपद के सदर इमामबाड़ा फुलेलपूरा कोपागंज से शुरू हुआ और अपने कदीमी रास्तों से होता हुआ पुरानेकोपा के गंजेशहीदा में पुलिस की कड़ी सुरक्षा में दफ्न हुआ । 7 मोहर्रम के दिन सुबह से ही शिया समुदाय के घर घर से अलम निकलना शुरू हो जाता है और सारे अलम चौक न०1 फुलेल पूरा पे रखे जातेहैं। सबसे पहले चौक न०2 से अलम का जुलूस शुरू होता है और यह जुलूस चौक न०1 पर पहुचता है जहाँ मौलाना हसन रज़ा द्वारा तक़रीर की गई । उन्होंने अपनी तक़रीर में कहा कि यह जुलूस कर्बला में मारे गये इमाम हुसैन अ.स. उनके साथी और घर वालों तथा उनके भाई मौला अब्बास की वफादारी एवं उनकी क़ुरबानी की याद में निकाला जाता है । कर्बला में यज़ीदी सिपाहियों की तरफ से 7 मोहर्रम को इमाम हुसैन के काफ़िले के लिए पानी बन्द कर दिया जाता है । इमाम हुसैन के काफ़िले में छोटे छोटे बच्चे थे जो प्यास से तड़पने लगे इन बच्चों की प्यास बुझाने के लिए इमाम हुसैन अपने भाई जनाब अब्बास को पानी लाने दरिया पर भेजते हैं मगर कई हज़ार की संख्या में यज़ीदी सिपाहियों ने एक अकेले और निहत्ते व्यक्ति जनाब अब्बास पर बेरहमी से हमला करते हैं कि उनके दोनों हाथ क़लम हो जाते हैं और उनकी लाश को टुकड़े टुकड़े कर देते हैं । मौलाना साहब ने बताया कि दुनिया का पहला सबसे घातक आतंकवादी हमला कर्बला में हुआ । अगर उसी वक़्त इस हमले के खिलाफ लोग खड़े हो जाते तो आज दुनिया से आतंकवाद का नाम व निशान मिट जाता मगर अफ़सोस कि लोगों ने ज़ालिमों का साथ दिया और आज भी मुसलमानों का एक तबका उन ज़ालिम आतंकवादियों को क्लीनचिट देता है । इस जुलूस में नगर की अंजुमनों, अंजुमन हैदरी , अनुजुमन इमामिया रजिस्टर्ड, अंजुमन सज्जादिया, अंजुमन इमामिया क़दीम, अंजुमन हुसैनिया और अंजुमन जाफरिया ने अपने मखसूस अंदाज़ मेंनौहा पढ़ कर मौला अब्बास को श्रद्धांजली अर्पित की ।
सर को झुका के शाह ने ज़ैनब से ये कहा ।
अब्बास मर गया मेरा अब्बास मर गया ।।
ज़ैनब की थी दुहाई अब्बास तुम न आये ।
अब्बास तुम न आये अब्बास तुम न आये ।।
मौला हुसैन रोते हैं भाई की लाश पर ।
अब्बास मर गया मेरा अब टूट गई कमर।।
इस मौके पर मौलाना हसन रज़ा , मौलाना ज़ुहूरुल मुस्तफा, मौलाना शमशीर अली, मौलाना मुन्तज़िर मेहदी, अम्बर हुसैन, हाजी सक़लैन, असद रज़ा, ज़फरुल नकी, सक़लैन हैदर, रेयाज़ अस्करी, रेयाज़ हुसैन, डा. सलमान हैदर, , हसनैन, शरिफुल हसन, अनीस जाफर, कर्रार अली, शबीहुल हसन, ज़फरुल हसन, जर्रार अली, शमीम मेहदी, , जमील असग़र गुड्डू, बाक़र रज़ा शिबू, हिफाज़त हुसैन, शाहिद रज़ा, , ज़ैगम अब्बास,दिलबर अब्बास नय्यर अब्बास, दानिश जाफरी इत्यादि लोग मौजूद रहे ।
More Stories
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का भव्य सहभोज कार्यक्रम संपन्न
मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त ने किया झूंसी-प्रयागराज रामबाग के बीच नवनिर्मित गंगा रेल पुल का संरक्षा निरीक्षण
हर छात्र को शिक्षा के मुख्यधारा से जोड़ना हमारी प्राथमिकता – गोपाल मिश्र