July 4, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का सपा पर तीखा हमला, कानून-व्यवस्था मजबूत रखने का भरोसा

लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा की राजनीति हमेशा तुष्टिकरण पर आधारित रही है। उन्होंने कहा कि तुष्टिकरण समाजवादी पार्टी का पुराना इतिहास रहा है, जो प्रदेश की एकता और कानून व्यवस्था के लिए घातक साबित हुआ है।

डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार की प्राथमिकता कानून व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाए रखना है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि प्रदेश में किसी भी परिस्थिति में कानून-व्यवस्था से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। धर्म और आस्था से जुड़ी हर गतिविधि को सुरक्षित और सुचारु रूप से संपन्न कराया जाएगा।

ब्रजेश पाठक ने यह भी कहा कि व्रत के दौरान लोगों को शुद्ध और सुरक्षित खाद्य सामग्री उपलब्ध हो, यह सुनिश्चित करने की दिशा में शासन पूरी सतर्कता बरतेगा। उन्होंने कहा कि हर उपभोक्ता को यह जानने का अधिकार है कि वह जिस विक्रेता से सामग्री खरीद रहा है, वह कौन है।

इस क्रम में उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा सरिया (कट्टरपंथी इस्लामी कानून) जैसी व्यवस्था लागू करना चाहती है, जो देश और प्रदेश के संवैधानिक ढांचे के खिलाफ है। उन्होंने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी प्रदेश को आतंक और दंगों की आग में झोंकना चाहती है।

डिप्टी सीएम ने कहा कि जो लोग जाति और धर्म के नाम पर समाज में विभाजन पैदा करना चाहते हैं, उन्हें जनता कभी माफ नहीं करेगी। सरकार हर धर्म का सम्मान करते हुए सभी धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

ब्रजेश पाठक के इस बयान से प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर सियासी सरगर्मी बढ़ना तय है, खासकर धार्मिक आयोजनों और कानून व्यवस्था को लेकर।