July 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मोहर्रम के मेहंदी जुलूस में लहराया फिलिस्तीन का झंडा, वीडियो वायरल


पुलिस ने दर्ज की FIR, जांच में जुटी प्रशासनिक टीम

लार /देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) जनपद देवरिया के लार थाना क्षेत्र के लार टाउन में मोहर्रम के मौके पर निकाले गए मेहंदी जुलूस के दौरान फिलिस्तीन का झंडा लहराए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक युवक जुलूस के दौरान फिलिस्तीन का झंडा फहराता हुआ स्पष्ट रूप से नजर आ रहा है, जबकि पुलिस बल मौके पर मौजूद दिखाई दे रहा है।

वीडियो वायरल होते ही यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है। पुलिस ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए लार थाना में भारतीय न्याय संहिता की धारा 197(2) बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है और आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

इस संबंध में क्षेत्राधिकारी सलेमपुर दीपक शुक्ल ने बताया कि, “लार थाना क्षेत्र में मोहर्रम के अवसर पर जुलूस के दौरान फिलिस्तीन के झंडे को फहराए जाने का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है और मामले में सुसंगत धाराओं में जांच कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।”

गौरतलब है कि इससे पहले भी देवरिया शहर में एक धार्मिक जुलूस के दौरान फिलिस्तीन का झंडा फहराया गया था। उस समय भी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। इसके बावजूद इस तरह की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं, जो कि प्रशासन के लिए एक नई चुनौती बनती जा रही हैं।

पुलिस प्रशासन का कहना है कि इस तरह के किसी भी कृत्य को कानून व्यवस्था के दृष्टिकोण से हल्के में नहीं लिया जाएगा। धर्म या सांस्कृतिक अवसरों की आड़ में किसी भी बाह्य राजनीतिक प्रतीक या झंडे के प्रदर्शन को कदापि स्वीकार नहीं किया जाएगा।

फिलहाल वायरल वीडियो में नजर आ रहे युवक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं और उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने की प्रक्रिया जारी है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखें और किसी भी भ्रामक सूचना या वीडियो को शेयर करने से परहेज करें।

You may have missed