दरबार क्षेत्र में सुबह 7:30 बजे हुआ हादसा, कई श्रद्धालु घायल
छतरपुर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) बागेश्वर धाम के दरबार क्षेत्र में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब बारिश से बचाव के लिए लगाए गए टीन शेड का एक हिस्सा अचानक भरभराकर गिर पड़ा। हादसा उस समय हुआ जब बड़ी संख्या में श्रद्धालु दरबार में उपस्थित थे और बारिश से बचने के लिए शेड के नीचे एकत्र हुए थे।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, शेड अधिक भार सहन नहीं कर सका और एकाएक गिर गया, जिससे उसके नीचे मौजूद कई श्रद्धालु घायल हो गए। मौके पर मौजूद स्वयंसेवकों और सुरक्षाकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए राहत कार्य शुरू किया और घायलों को पास के स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।
घटना के बाद कुछ देर के लिए दरबार की कार्यवाही भी बाधित रही। प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं और भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं से बचाव के लिए सुरक्षा मानकों की समीक्षा की जा रही है।
More Stories
कांग्रेस का ‘माई-बहिन योजना’ के तहत महिलाओं को लुभाने का प्रयास
भारतीय जनता पार्टी को पहली बार मिल सकती है महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष!
फखरपुर थाना क्षेत्र के भींवारा गांव में दबंगों का आतंक, चकरोड पर अवैध कब्जा