
बघौचघाट/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। पथरदेवा विकासखंड के अंतर्गत बघौचघाट थाना क्षेत्र के पांडेयपुर मुंडेरा गांव में बुधवार देर रात बच्चों के मामूली विवाद ने अचानक हिंसक रूप ले लिया। बात इतनी बढ़ गई कि दो सगे भाइयों के बीच गाली-गलौज और मारपीट शुरू हो गई, जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव निवासी मंटू जायसवाल पुत्र रामध्यान जायसवाल की बच्ची दरवाजे पर खेल रही थी। इसी दौरान बच्चों के बीच हुई कहासुनी को लेकर विवाद शुरू हो गया। रात में मंटू जायसवाल ने इस बात की शिकायत अपने भाई गोविंद जायसवाल से की। शिकायत के दौरान दोनों भाइयों में कहासुनी होने लगी, जो देखते ही देखते गाली-गलौज और मारपीट में तब्दील हो गई।
स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप से किसी तरह दोनों को अलग किया गया। लेकिन इस झगड़े में मंटू जायसवाल को सिर पर गंभीर चोट आई। परिजन घायल मंटू को तत्काल इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले गए, जहां उसका इलाज जारी है।
सूचना मिलने पर बघौचघाट पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
More Stories
सीवान में खूनी संघर्ष से मचा कोहराम: तीन की मौत, दो गंभीर रूप से घायल — शहर में तनाव, बाजार बंद
डीडीयू के तीन छात्रों का रोबोटिक्स एरा में प्लेसमेंट, विश्वविद्यालय की बढ़ी प्रतिष्ठा
डीएम ने जिला स्वच्छता समिति की बैठक में ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी स्थापना हेतु निर्देश