गौतमबुद्ध नगर (राष्ट्र की परम्परा)। नोएडा के सेक्टर-55 स्थित आनंद निकेतन वृद्ध सेवा आश्रम में पाई गई गंभीर अनियमितताओं को लेकर अब शासन स्तर पर कड़ी कार्रवाई की तैयारी है। जिला प्रशासन द्वारा गठित जांच टीम ने विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर इसे शासन को सौंप दिया है। विभागीय सूत्रों का कहना है कि जांच में वृद्ध आश्रम की कार्यप्रणाली में कई संगीन खामियां उजागर हुई हैं। जांच रिपोर्ट के अनुसार आश्रम न तो किसी वैधानिक पंजीकरण के अंतर्गत पंजीकृत है और न ही इसकी गतिविधियां नियमानुसार संचालित हो रही थीं। सबसे सनसनीखेज तथ्य यह सामने आया कि आश्रम में एक वृद्ध महिला के साथ शारीरिक दुर्व्यवहार हुआ, जबकि अन्य 39 वृद्धजन कथित रूप से बंधक बनाकर रखे गए थे। यह मामला तब प्रकाश में आया जब राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉ. मीनाक्षी भराला ने बीते गुरुवार को आश्रम पर औचक छापा मारा। निरीक्षण के दौरान दुर्व्यवहार, शोषण और अमानवीय परिस्थितियों की पुष्टि हुई। इसके बाद जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए सिटी मजिस्ट्रेट विवेक कुमार भदोरिया के नेतृत्व में एक उच्चस्तरीय जांच कमेटी गठित की। जांच समिति में जिला समाज कल्याण अधिकारी सतीश कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी मनोज कुमार, और वरिष्ठ सहायक सारांश श्रीवास्तव भी शामिल थे। समिति ने अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा को सौंप दी, जिसे शासन को अग्रेषित कर दिया गया है। सूत्रों के अनुसार, वृद्ध आश्रम के संचालकों ने जांच के दौरान कोई ठोस दस्तावेज या वैध संचालन प्रमाण नहीं प्रस्तुत किया। उल्टे उन्होंने वृद्धजनों के परिजनों से दबाव डालकर आश्रम के पक्ष में पत्र लिखवाने का प्रयास किया। इसके अतिरिक्त, आश्रम में रहने वाले बुजुर्गों से हर महीने मोटी रकम वसूली जाती थी, और भुगतान न करने वालों को प्रताड़ित किया जाता था। अब उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही उक्त तथाकथित वृद्ध आश्रम के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, यह भी चर्चाओं में है कि आश्रम से जुड़े लोग शासन और सत्ताधारी दल के प्रभावशाली लोगों से संपर्क साधकर मामले को रफा-दफा करने में जुटे हैं। हालांकि, जिला प्रशासन और जांच टीम की सख्ती को देखते हुए माना जा रहा है कि आगामी एक सप्ताह के भीतर आश्रम के खिलाफ विधिक कार्रवाई शुरू हो सकती है।
More Stories
फखरपुर थाना क्षेत्र के भींवारा गांव में दबंगों का आतंक, चकरोड पर अवैध कब्जा
“एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत सुखपुरा इंटर कॉलेज में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजितछात्रों में पर्यावरण संरक्षण व भावनात्मक जुड़ाव का संदेश
एडीएम प्रशासन सहदेव कुमार मिश्र ने संभाला पदभार