देवरिया (राष्ट्र की परम्परा), विख्यात शिक्षक नेता उमाशंकर लाल श्रीवास्तव का आज प्रातः एम्स गोरखपुर में असामयिक निधन हो गया। उनके निधन की खबर से देवरिया जनपद के शिक्षक एवं पेंशनर्स वर्ग में शोक की लहर दौड़ गई है। उनका पार्थिव शरीर जब उमानगर देवरिया स्थित उनके आवास पर लाया गया तो वहां भारी संख्या में शिक्षक, पेंशनर्स एवं समाजसेवी एकत्र हो गए। हर किसी की आंखें नम थीं और माहौल गमगीन।
पुष्पांजलि अर्पित कर जताया शोक
उ.प्र. पेंशनर्स कल्याण संस्था जनपद देवरिया के अध्यक्ष श्रीराम त्रिपाठी, मंत्री लालसा यादव, धनंजय मणि, उमेश शुक्ला, वरिष्ठ शिक्षक नेता नागेन्द्र मिश्रा, मिश्रीलाल यादव समेत कई गणमान्य व्यक्तियों ने श्रीवास्तव जी के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए गहरी शोक संवेदना व्यक्त की।
संस्था के संयुक्त मंत्री दिग्विजय सिंह, शिक्षक नेता नरेन्द्र सिंह एवं कामेश्वर पाण्डेय ने दूरभाष के माध्यम से अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
More Stories
डीडीयू के तीन छात्रों का रोबोटिक्स एरा में प्लेसमेंट, विश्वविद्यालय की बढ़ी प्रतिष्ठा
डीएम ने जिला स्वच्छता समिति की बैठक में ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी स्थापना हेतु निर्देश
जिला स्वच्छता एवं दिव्यांगता समिति की बैठक सम्पन्न