देवरिया (राष्ट्र की परंपरा)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व विधायक सुभाष चंद्र श्रीवास्तव ने प्रख्यात शिक्षक नेता उमाशंकर लाल के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि उमाशंकर लाल का निधन न केवल शिक्षा जगत, बल्कि सामाजिक और पंचायती क्षेत्र के लिए भी एक अपूरणीय क्षति है।
पूर्व विधायक श्रीवास्तव ने कहा कि उमाशंकर लाल न केवल एक समर्पित शिक्षक थे, बल्कि एक कुशल जनप्रतिनिधि के रूप में भी उन्होंने वर्षों तक ग्राम प्रधान के रूप में सेवा दी। पंचायती राज संगठन में उनकी सक्रिय भूमिका हमेशा स्मरणीय रहेगी। उन्होंने शिक्षकों की समस्याओं को लेकर सदैव संघर्ष किया और पंचायती व्यवस्था को सशक्त बनाने में भी अपना योगदान दिया।
श्रीवास्तव ने दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति देने की ईश्वर से प्रार्थना की।
More Stories
डीडीएम स्कूल प्रबंधक हत्याकांड का पर्दाफाश: सौतेले बेटे ने ही करवाई थी हत्या, 50 हजार की दी थी सुपारी
सीवान में खूनी संघर्ष से मचा कोहराम: तीन की मौत, दो गंभीर रूप से घायल — शहर में तनाव, बाजार बंद
डीडीयू के तीन छात्रों का रोबोटिक्स एरा में प्लेसमेंट, विश्वविद्यालय की बढ़ी प्रतिष्ठा