July 4, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सरकार का गड्ढे भरने का वादा निकला खोखला, कुर्ला की सड़कों पर मंडरा रहा हादसों का खतरा


समाजसेवक अकील खटीक ने एल विभाग मनपा प्रशासन को घेरा

मुंबई (राष्ट्र की परम्परा)। मॉनसून की दस्तक के साथ ही एक बार फिर मुंबई की सड़कों की खस्ताहाल स्थिति सरकार की वादाखिलाफी को उजागर कर रही है। महाराष्ट्र सरकार ने मानसून से पहले सभी सड़कों के गड्ढों को भरने का दावा किया था, लेकिन कुर्ला स्थित एल विभाग मनपा क्षेत्र की सड़कों की हालत देख ऐसा लगता है जैसे यह वादा सिर्फ कागजों तक ही सीमित रह गया।

सड़कों पर जगह-जगह बने गहरे गड्ढे न केवल यातायात को बाधित कर रहे हैं, बल्कि स्थानीय नागरिकों की जान भी जोखिम में डाल रहे हैं। स्कूली बच्चे, बुजुर्ग और दुपहिया वाहन सवारों को सबसे ज़्यादा परेशानी हो रही है। बरसात के दौरान जलभराव से गड्ढे नजर नहीं आते और रोज़ाना हादसों का खतरा बना रहता है।

इस गंभीर मुद्दे को लेकर समाजसेवक अकील खटीक ने एल विभाग मनपा प्रशासन और राज्य सरकार पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा,

“सरकार ने दावा किया था कि मानसून से पहले सभी गड्ढों की मरम्मत होगी, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। बार-बार शिकायतों के बावजूद मनपा अधिकारी न कार्रवाई करते हैं और न ही जिम्मेदारों के खिलाफ कोई ठोस कदम उठाते हैं।”

स्थानीय नागरिकों की भी यही मांग है कि सड़कों की मरम्मत में और देरी न की जाए, वरना आने वाले दिनों में और भी बड़े हादसे हो सकते हैं।

खटीक ने प्रशासन से मांग की है कि एल विभाग में अविलंब सड़क मरम्मत कार्य शुरू किया जाए और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए।

You may have missed