July 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

एमपीआईसी कुर्मीपट्टी के खिलाड़ीकर रही कड़ी मेहनत

बघौचघाट/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) जुलाई महीने में यूपी की जूनियर महिला फुटबॉल टीम ट्रायल का चयन होना है।जिसको देखते हुए पूरे देश और प्रदेश में बेहतर फुटबॉल खेल का प्रदर्शन करने वाली टीम एमपीआईसी कुर्मीपट्टी खेल मैदान में खेल कोच जय कुमार राव के नेतृत्व में जमकर महिला खिलाड़ी अभ्यास कर रही हैं।वही कोच जय कुमार राव से खेल की एक एक बारीकियों को सिख रही है।

इस विशेष कैंप में करीब दो दर्जन महिला खिलाड़ी सुबह शाम रोज पसीना बहा रही है।यूपी महिला फुटबॉल के जूनियर नेशनल चैंपियनसीप के लिए टीम का ट्रायल जुलाई में यूपी फुटबॉल संघ की ओर से प्रस्तावित है।इसके लिए कड़ी धूप और बारिश में कुर्मी पट्टी में महिला फुटबॉल खिलाड़ी गुर सिख रही हैं।इसके पूर्व में भी जूनियर नेशनल में एमपीआईसी कुर्मी पट्टी खेल मैदान से महिला खिलाड़ी खेल चुकी है।वही टीम कप्तान हिना खातून के फुटबॉल खेल की जादू का चारों तरफ चर्चा हो रही है।
कोंच जय कुमार राव ने बताया कि फुटबॉल ट्रायल के लिए महीनों से महिला खिलाड़ी सुबह शाम मैदान पर कड़ी मेहनत कर रही है।जूनियर नेशनल फुटबॉल चैंपियनसीप के लिए जूनियर महिला फुटबॉल टीम चयन के लिए इस बार कड़ी स्पर्धा है।इस दौरान प्रबंधक सुजीत प्रताप सिंह,प्रधानाचार्य हरेंद्र सिंह,ग्रामप्रधान अजीत सिंह,कोंच जय कुमार राव ने बताया कि खिलाड़ियों के खेल प्रतिभा को बढ़ाने के लिए हर संभव मदद किया जाएगा।

You may have missed