
कपरवार/बरहज (राष्ट्र की परम्परा) बरहज विधानसभा क्षेत्र के लोगों को एक बार फिर से परिवहन सुविधा का लाभ मिलने जा रहा है। कपरवार चौराहे से देवरिया होते हुए गोरखपुर तक रोडवेज की बस सेवा को पुनः संचालित कर दिया गया है। यह सेवा बरहज विधायक दीपक मिश्रा के प्रस्ताव और सतत प्रयास से संभव हो सकी है।
बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने का कार्य पूर्व सैनिक एवं कपरवार के पूर्व प्रधान विंध्यवासिनी मिश्र उर्फ फौजी बाबा ने किया। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि रामजी सिंह विशेष रूप से मौजूद रहे।
परिवहन निगम की यह बस प्रतिदिन सुबह 7:00 बजे कपरवार चौराहे से चलकर देवरिया होते हुए गोरखपुर 9:30 बजे तक पहुंचेगी। वहीं, शाम 7:00 बजे गोरखपुर से लौटकर पुनः कपरवार चौराहे पर अंतिम हाल्टेज होगा।
गौरतलब है कि यह बस सेवा पूर्व में खराब सड़कों के कारण बाधित हो गई थी। अब मार्ग की स्थिति में सुधार होने के बाद पुनः बस का संचालन शुरू किया गया है, जिससे स्थानीय जनता में खुशी की लहर है।
इस अवसर पर देवरिया डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक बी.पी.एन. सिंह, वरिष्ठ केंद्र प्रभारी राकेशपति त्रिपाठी, कार्यालय सहायक धर्मेंद्र कुशवाहा के साथ-साथ भाजपा नेता रामजी सिंह, जितेंद्र तिवारी, अश्वनी दीक्षित, शत्रुघ्न सिंह विशेन, निशिकांत दीक्षित, गोविंद मिश्रा, टनटन मिश्रा, मोहन पाठक, प्रहलाद गुप्ता, सुभाष पाठक, विश्राम मणि, प्रकाश तिवारी, पदमदेव तिवारी, अमरेंद्र तिवारी और महेंद्र मणि सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
स्थानीय जनता ने इस सुविधा के लिए विधायक दीपक मिश्रा के प्रति आभार जताया है और उम्मीद जताई है कि क्षेत्र में इसी तरह जनहित से जुड़ी योजनाएं आगे भी लागू होती रहेंगी।
More Stories
सीएम आवास के बाहर युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास, पुलिस ने बचाई जान
मुख्य सचिव शशिप्रकाश गोयल स्वास्थ्य कारणों से छुट्टी पर, एपीसी दीपक कुमार को मिला अतिरिक्त प्रभार
मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार R P सिंह हटाए गए, अंजना सिरोही को अतिरिक्त प्रभार