July 4, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

बेलहर में पुलिस मुठभेड़ के दौरान पांच शातिर चोर गिरफ्तार, दो को लगी गोली

संतकबीरनगर, बेलहर (राष्ट्र की परम्परा ) बेलहर पुलिस ने क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए बड़ी कार्रवाई की है। बीती रात पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों के पैरों में गोली लगी, जिन्हें इलाज के लिए मेंहदावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

ऐसे हुई गिरफ्तारी

बेलहर और उसके आसपास के क्षेत्रों में चोरी की बढ़ती वारदातों को लेकर पुलिस सतर्क थी। इसी बीच पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध बेलहर इलाके में देखे गए हैं। इस पर तत्काल पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की। खुद को घिरा देखकर चोरों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो चोर घायल हो गए, जबकि तीन अन्य को दबोच लिया गया।

भारी मात्रा में बरामदगी

गिरफ्तार चोरों के पास से चोरी के सामान के अलावा देसी तमंचे, कारतूस और चोरी में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की गई है। पकड़े गए आरोपियों में कुछ स्थानीय हैं, जबकि कुछ पड़ोसी जिलों से ताल्लुक रखते हैं। पुलिस सभी से गहन पूछताछ कर रही है और इनके गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।

एसपी ने क्या कहा?

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में अपराधियों के खिलाफ अभियान तेज किया गया है। अपराध कर क्षेत्र में माहौल खराब करने वालों के लिए जगह नहीं है। घायल चोरों की निगरानी की जा रही है और ठीक होते ही उन्हें न्यायालय में प्रस्तुत कर विधिक कार्यवाही की जाएगी।

जनता ने की पुलिस की सराहना

पुलिस की इस तत्परता से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है। क्षेत्रवासियों ने पुलिस के प्रति आभार जताते हुए उम्मीद की है कि अब चोरी की घटनाओं पर लगाम लगेगी और शांति का माहौल बनेगा।

You may have missed