
आगरा(राष्ट्र की परम्परा)l राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण विभाग, उ0प्र0, गिरीश चन्द्र यादव की अध्यक्षता में सर्किट हाउस सभागार में विभागीय मण्डलीय समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उन्होंने ने क्रमबद्ध जिलों की समीक्षा में सर्वप्रथम जनपद फिरोजाबाद की कार्यशैली संतोषजनक न होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की, तथा सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद में महिला मंगलदल व युवक मंगलदल का गठन शत्-प्रतिशत् होना चाहिए। उन्होंने निर्देशित किया कि उ0प्र0 सरकार द्वारा खिलाड़ियों को निःशुल्क खेल किट प्रदान की जाती है, जिसका वितरण सभी खिलाड़ियों तक शत्-प्रतिशत् होना चाहिए। उन्होंने बैठक में उपस्थित समस्त अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि स्टेडियमों में खेलों के संचालन की गतिविधियां प्रतिदिन सुनिश्चित की जाये, जिससे प्रदेश के होनहार युवक व युवतियां देश हित में खेलकर देश का गौरव बनें।
इस दौरान खेल निदेशक डा0 आर0पी0 सिंह, युवा कल्याण उप निदेशक आदित्य कुमार, युवा कल्याण अधिकारी जयपाल सिंह सागर सहित समस्त युवा कल्याण व खेल अधिकारीगण उपस्थित रहे।
More Stories
नवविवाहिता ने फाँसी लगाकर आत्महत्या की
पालतू गुंडों का आतंक: कभी मेरठ में जवान बंधा, कभी देवरिया में सेवानिवृत्त सैनिक की हत्या
तहसील दिवस को अवकाश रहने से सोमवार को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा सुनी जा रही है जनता की फरियाद