
सौजन्य से आजतक
नरसिंहपुर/मध्य प्रदेश (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। नरसिंहपुर जिला अस्पताल में नर्सिंग की ट्रेनिंग ले रही छात्रा संध्या चौधरी की दिनदहाड़े गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई। यह जघन्य वारदात तीन दिन पहले हुई थी, लेकिन अब इसका लाइव वीडियो सामने आने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
घटना का वीडियो वायरल
वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि आरोपी युवक अभिषेक कोष्ठी संध्या के पास आता है, कुछ कहासुनी होती है और फिर अचानक वह धारदार हथियार निकालकर छात्रा का गला रेत देता है। छात्रा वहीं लहूलुहान होकर गिर जाती है, जबकि आरोपी फरार हो जाता है। आसपास मौजूद लोगों में से कोई उसे बचा नहीं सका।
एकतरफा प्रेम बना जानलेवा
पुलिस जांच में सामने आया है कि अभिषेक कोष्ठी, संध्या से एकतरफा प्रेम करता था। वह काफी समय से संध्या के पीछे पड़ा हुआ था, लेकिन संध्या ने उसके प्रस्तावों को ठुकरा दिया था। बताया जा रहा है कि इसी बात से खफा होकर उसने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया।
आरोपी गिरफ्तार, सख्त कार्रवाई की मांग
पुलिस ने फरार आरोपी को कुछ ही घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ जारी है। meanwhile, संध्या के परिजन और आम जनता आक्रोशित हैं। उन्होंने जिला अस्पताल प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं और आरोपी को जल्द से जल्द फांसी देने की मांग की है।
राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी आईं सामने
घटना को लेकर राजनीतिक गलियारों में भी हलचल मच गई है। विपक्ष ने सरकार पर कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए हैं। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने परिवार से मुलाकात कर हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है।
परिवार में मातम, भविष्य के सपनों पर विराम
संध्या चौधरी एक मध्यमवर्गीय परिवार से थीं और नर्स बनने का सपना देख रही थीं। उसकी मौत ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।
More Stories
ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 6-7 जुलाई 2025-पुतिन व शी ज़िनपिंग की गैर मौजूदगी- भारतीय पीएम का आगाज़
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र