Monday, December 22, 2025
HomeUncategorizedराष्ट्रीयमुजफ्फरपुर-प्रयागराज रामबाग एक्सप्रेस का हुआ विस्तार

मुजफ्फरपुर-प्रयागराज रामबाग एक्सप्रेस का हुआ विस्तार

वाराणसी (राष्ट्र की परम्परा ) रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 12538/12537 प्रयागराज रामबाग-मुजफ्फरपुर-प्रयागराज रामबाग एक्सप्रेस का विस्तार प्रयागराज जं. से/तक कर दिया गया है। गाड़ी संख्या 12538 प्रयागराज रामबाग-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 02 जुलाई, 2025 से प्रयागराज जं. से चलाई जायेगी तथा गाड़ी संख्या 12537 मुजफ्फरपुर-प्रयागराज रामबाग एक्सप्रेस 30 जून, 2025 से प्रयागराज जं. तक चलाई जायेगी। मार्ग विस्तार के फलस्वरूप यह गाड़ी निम्नवत चलाई जायेगी।
12538 प्रयागराज जं.-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 02 जुलाई, 2025 से प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को प्रयागराज जं. से 04.45 बजे प्रस्थान कर प्रयागराज रामबाग से 05.10 बजे तथा अन्य स्टेशनों पर पूर्ववत समयानुसार होते हुये मुजफ्फरपुर 18.10 बजे पहुँचेगी।

12537 मुजफ्फरपुर-प्रयागराज जं. एक्सप्रेस 30 जून, 2025 से प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को मुजफ्फरपुर से 19.30 बजे प्रस्थान कर अन्य स्टेशनों पर पूर्ववत समयानुसार होते हुये दूसरे दिन प्रयागराज रामबाग से 08.30 बजे छूटकर प्रयागराज जं. 08.55 बजे पहुँचेगी।
इसके अतिरिक्त 01 सितम्बर, 2025 से गाड़ी संख्या 12538 प्रयागराज रामबाग-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस परिवर्तित गाड़ी संख्या 14112 प्रयागराज जं.-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस तथा गाड़ी संख्या 12537 मुजफ्फरपुर-प्रयागराज रामबाग एक्सप्रेस परिवर्तित गाड़ी संख्या 14111 मुजफ्फरपुर-प्रयागराज जं. एक्सप्रेस के रूप में चलाई जायेगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments