July 4, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

भारत गौरव पर्यटक ट्रेन रवाना, द्वारका-नासिक सहित तीर्थ स्थलों का कराएगी दर्शन 9 बजे हुई रवाना


गोरखपुर से शुरू हुई यात्रा, देशभर के श्रद्धालु हुए शामिल

गोरखपुर ( राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। भारत सरकार की महत्वाकांक्षी “भारत गौरव पर्यटक ट्रेन” योजना के अंतर्गत 00501 नंबर की विशेष पर्यटक ट्रेन सोमवार को सुबह 9:00 बजे गोरखपुर रेलवे स्टेशन से रवाना हुई। इस ट्रेन का उद्देश्य यात्रियों को प्रमुख धार्मिक स्थलों का एक संगठित और सुविधाजनक दौरा कराना है। ट्रेन का संचालन भारतीय रेलवे की पहल पर किया जा रहा है।

इस विशेष पर्यटक ट्रेन के तहत श्रद्धालु देश के प्रमुख धार्मिक स्थलों जैसे उज्जैन, द्वारका, वेरावल और नासिक का दर्शन करेंगे। यात्रा की योजना इस प्रकार है:

1 जुलाई: ट्रेन उज्जैन पहुंचेगी, जहां श्रद्धालु महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग समेत अन्य पावन स्थलों के दर्शन करेंगे।

2 जुलाई: उज्जैन से द्वारका के लिए रवाना होगी।

3 जुलाई: ट्रेन द्वारका पहुंचेगी। यहां श्रद्धालु द्वारकाधीश मंदिर समेत समुद्र किनारे स्थित अन्य धार्मिक स्थलों की यात्रा करेंगे।

4 जुलाई: द्वारका से चलकर वेरावल पहुंचेगी।

5 जुलाई: वेरावल से रवाना होकर ट्रेन नासिक में रुकेगी, जहां श्रद्धालु त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग का दर्शन करेंगे।

इस ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों को सभी आवश्यक सुविधाएं जैसे शाकाहारी भोजन, एसी कोच, धार्मिक स्थलों पर गाइड सेवा एवं सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित की गई है। यात्रा पैकेज “देखो अपना देश” योजना के तहत काफी किफायती दरों पर उपलब्ध कराया गया है, जिससे आम लोग भी इसका लाभ उठा सकें।

रेलवे प्रशासन के अनुसार, भारत गौरव ट्रेन देशवासियों को अपनी संस्कृति और विरासत से जोड़ने का एक सराहनीय प्रयास है। यात्रियों में इस ट्रेन को लेकर खासा उत्साह देखा गया।

रेलवे अधिकारियों और आईआरसीटीसी के प्रतिनिधियों ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। ट्रेन के रवाना होते समय यात्रियों में धार्मिक उत्साह के साथ जयघोष भी गूंजते रहे।