
बघौचघाट/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। नगर पंचायत पथरदेवा कस्बा में शनिवार को व्यापारी समाज की एक आवश्यक बैठक हुई। इस बैठक में पथरदेवा बाजार के स्वर्णिम विकास पर चर्चा की गई।वही व्यापारियों ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि पथरदेवा बाजार में सड़क पर डिवाइडर बनता है तो समस्त व्यापारियों को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा। लेकिन अगर जिला प्रशासन को लगता है कि डिवाइडर अति आवश्यक है तो पश्चिमी चौराहे से लेकर पथरदेवा नगर पंचायत कार्यालय तक बनाया जाए। और प्रत्येक 50 मीटर पर पैदल व बाइक कट एवं 100 मी पर बड़े वाहनों के लिए कट छोड़े जाए।वही डिवाइडर की ऊंचाई 1 फुट से अधिक न किया जाए। अगर इन मांगों पर प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं दिया जाता है तो समस्त व्यापारी व क्षेत्रीय जनता द्वारा निर्माण कार्य रोकने के लिए बाध्य होगी।इसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन के लिए होगी। बैठक में मुख्य रूप से पूर्व जिला पंचायत सदस्य राणा प्रताप सिंह,डॉ विंध्याचल मद्धेशिया,अंगद यादव,पिंटू सिंह,विकास सिंह, राजेश मद्धेशिया,अंगद मद्धेशिया,पंकज जयसवाल,सुरेश गुप्ता,बबलू गुप्ता,मुन्ना लाल, संतोष रौनियार,सुभाष मद्धेशिया,धर्मदेव मद्धेशिया,नंदलाल मद्धेशिया,लव मद्धेशिया, अर्जुन सिंह,चंद्रभूषण मद्धेशिया,सुरेश किराना,गोविंद जायसवाल आदि सैकड़ो व्यापारी मौजूद रहे।
More Stories
देवरिया में पीडब्ल्यूडी घोटाला: राजनीतिक कार्यक्रम की आड़ में 2.5 करोड़ की फर्जी बिलिंग, दस्तावेजों पर नकली हस्ताक्षर से खुली पोल
जिले के सभी थानों पर समाधान दिवस का आयोजन, जनसमस्याओं के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पर रहा जोर
गोरखपुर विश्वविद्यालय में योग प्रशिक्षकों का सम्मान, योग जागरूकता को बताया समाज हित में अहम