देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)।भारत सरकार के सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अंतर्गत संचालित सीएससी ई- गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड द्वारा जनपद देवरिया के विकास भवन के गाँधी सभागार में कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों का एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसके माध्यम से उपस्थित संचालको को सीएससी प्लेटफार्म पर उपलब्ध सर्विसेज के बारे में कैसे कार्य करना है, उसके विषय में जानकारी दी गयी। इस बैठक में सीएससी से जुड़े हुए विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधिओं के साथ साथ 150 से अधिक केंद्र संचालको ने प्रतिभाग किया।
केंद्र संचालको की कार्यशाला सीएससी राज्य मुख्यालय, लखनऊ से आए हुए राज्य सीएससी के वरिष्ठ प्रबंधक दिव्यदर्शन उपाध्याय ने पुष्प गुच्छ दे कर मुख्य विकास अधिकारी महोदय रविन्द्र कुमार का स्वागत किया। उसके बाद सीएससी से संबंधित सभी प्रकार के कार्यों के संदर्भ में केंद्र संचालकों को दिव्यदर्शन उपाध्याय, बैंकिंग से अश्वनी शुक्ला, ई स्टोर से जगदम्बिका पाण्डेय तथा स्टेट प्रोजेक्ट मैनेजर विकास मौर्या द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रशिक्षित किया गया। जिसके अंतर्गत आयुष्मान भारत, बिजली बिल, स्वास्थ्य बीमा, जीवन बीमा, बैंकिंग सेवा, आधार सेवा, डॉक मित्र, डीजीपे, आईआरसीटीसी, लेबर रजिस्ट्रेशन, गैस बुकिंग, एमएटीएम तथा एनपीएस आदि के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया तथा इस प्रशिक्षण कार्यशाला में सभी से मिलने वाले कमीशन पर भी के संबंध में भी जानकारी दी गई ,तथा इन सेवाओं से संबंधित समस्याओं का भी समाधान किया गया ।इस मौके पर बजाज, टीवीएस क्रेडिट से सिद्दार्थ सिंह , एचडीऍफ़सी बैंक से रितेश, ने भी संचालको को प्रोजेक्टर के माध्यम से लाइव ट्रेनिंग करा का विभिन्न उत्पादों के बारे में जानकारी दी,जिसमें जनपद के 150 से अधिक संचालको ने प्रतिभाग किया। जिसमें मुख्य विकास अधिकारी ने आये सभी संचालको को निर्देशित करते हुए ये अपील की सभी संचालक अपने पंचायत के शेष सभी आयुष्मान भारत के लाभार्थियों का आयुष्मान भारत में पंजीकरण में सहयोग करे और अधिक से अधिक लोगो को इस योजना का लाभ दे।
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती