सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) सलेमपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के बंजरिया गांव निवासी प्रसूता की मौत के मामले में पुलिस ने की कार्यवाही । सलेमपुर थाना क्षेत्र के बंजरिया गांव निवासी वासुदेव प्रसाद की तहरीर पर मंगलवार की देर रात पुलिस ने अस्पताल संचालक व आशा बहू समेत पांच लोगों पर केस दर्ज कर लिया है। कोतवाली थाना थाना क्षेत्र के बंजरिया गांव निवासी वासुदेव प्रसाद की बेटी का नगर के रंजनी हॉस्पिटल में ऑपरेशन के द्वारा प्रसव हुआ था। जिसके बाद प्रसूता की तबियत बिगड़ने लगी और रंजनी हॉस्पिटल के डाक्टरों ने प्रसूता को गोरखपुर रिफर कर दिया था ।जिसके बाद गोरखपुर के एक निजी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बासुदेव प्रसाद की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने रजनी हॉस्पिटल के संचालक ओम प्रकाश मिश्रा शीला शर्मा रानी शर्मा समेत बंजरिया गांव की आशा कार्यकर्ता कृष्णावती देवी पर केश दर्ज किया है।कोतवाल जितेंद्र सिंह ने बताया कि,रजनी अस्पताल के संचालक पर गैर इरादतन हत्या और मेडिकल काउंसलिंग एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया है।
More Stories
विवाहिता ने की दहेज उत्पीड़न व भ्रूण हत्या की शिकायत
पुरानी रंजिश में दो पक्षों में मारपीट, कई घायल
ना जोगीरा, ना चौताल गुम हो रही परम्पराएं, आवश्यकता है इनके संरक्षण की