March 15, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

वृद्ध ने उपजिलाधिकारी से लगाई न्याय की गुहार

हाटा/कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
ग्राम थरुआडीह थाना हाटा निवासी ओमप्रकाश पुत्र रामभरोसा निवासी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आपने गाटा संख्या 97 और 98 नम्बर की भूमि में धान की फसल लगाई थी लेकिन उसके गांव के ही एक दबंग द्वारा अपने साथ भू माफियाओं को मिलाकर रामप्रकाश पुत्र सुकाई योगेश कुमार, गोलू, जुगेश, एवं दुर्गेश आदि के द्वारा पीड़ित के फसल को जबरजस्ती काटा जा रहा था, जिसकी शिकायत अनेको बार जिला प्रशासन से किया जा चुका है, किन्तु जिला प्रशासन के आदेश के बावजूद भी संबंधित अधिकारी मौन हैं। ततपश्चात पीड़ित के द्वारा दो नवम्बर, मंगलवार को उपजिलाधिकारी से शिकायत किया गया।
जिस पर उपजिलाधिकारी हाटा वरुण पाण्डेय ने लेखपाल से आदेशित कर स्पष्टीकरण मांगा लेखपाल के पास जैसे ही पत्र पहुंचा लेखपाल ने पीड़ित से बदसलूकी के साथ खतौनी को पढ़वाया गया, उसके बाद यह बताया गया कि आप की फसल विपक्षी द्वारा कैसे काटा जा रहा है सोचने वाली बात है। संपर्क सूत्रों की माने तो लेखपाल और भू माफियाओं की कहीं ना कहीं सांठगांठ निश्चित है ऐसा वहां के प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है।