Thursday, December 4, 2025
Homeउत्तर प्रदेशअवैध तमंचा और जिंदा कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार

अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार

सिकन्दरपुर /बलिया(राष्ट्र की परम्परा)

स्थानीय पुलिस ने सोमवार को युवक को अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया। थाना क्षेत्र के उपनिरीक्षक शकील अहमद, कांस्टेबल राजन यादव और उमेश यादव की टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए बालखण्डी इंटर कॉलेज, सीसोटार के पास से एक संदिग्ध युवक को पकड़ा।

पूछताछ में युवक ने अपना नाम मोहम्मद तौफीक पुत्र नेसार अहमद, निवासी बसारिखपुर, थाना सिकन्दरपुर बताया। जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक देशी तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। वैध कागजात मांगे जाने पर वह प्रस्तुत करने में असमर्थ रहा।

पुलिस ने उसके विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए उसे न्यायालय बलिया भेज दिया। पुलिस की इस तत्परता से असामाजिक तत्वों में हड़कंप मच गया है

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments